जयपुर। संसद में 140 से ज्यादा सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश भर में हल्ला बोल दिया है। सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देकर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश जताया। राजधानी जयपुर में भी शहीद स्मारक पर सुबह 11 से लेकर दोपहर 2 तक धरना दिया गया। धरने में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक विद्याधर चौधरी, प्रशांत शर्मा, शिखा बराला, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, गोपाल मीणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। धरने को ‘लोकतंत्र बचाओ’ दिवस का नाम दिया गया था।
डोटासरा ने कहा कि संसद में सुरक्षा में चूक को लेकर सवाल करने वाले सांसदों को ही निलंबित कर दिया गया। इससे साफ है कि देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और अघोषित आपातकाल देश पर थोपा जा रहा है। पूरा विश्व हमारी तरफ देख रहा है कि भारत का इतना मजबूत लोकतंत्र होने के बावजूद भी मोदी सरकार उसे खत्म करने पर तुली हुई है।