विशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 16 को

0
334

जयपुर। बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान महर्षि रमण डायग्नोस्टिक सेन्टर, बनीपार्क, जयपुर द्वारा स्वर्गीय श्रीमति रतनी देवी कच्छावाह धर्मपत्नि स्व.लालूराम कच्छावाह की मधुर स्मृति में बीएसबी फाउण्डेशन, स्टेशन रोड, जयपुर के सहयोग से एलोपैथी, हॉम्योपैथी, नेच्यूरोपैथी, फिजियोथैरेपी एवं एक्सप्रेशर चिकित्सा पद्धति से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर शनिवार 16 दिसम्बर 2023 प्रातः 9.00 बजे से 12.00 बजे तक बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान बी-5, शिव मार्ग, बनीपार्क, जयपुर में आयोजित होगा।

बीएसबी फाउण्डेशन अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावाह नें बताया की बीएसबी फाउण्डेशन एवं बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्व. श्रीमती रतनी देवी कच्छावाह धर्मपत्नी स्व. श्री लालुराम जी कच्छावाह की मधुर स्मृति मे थैलेसेमिक बच्चों के लिए ब्लड बैंक संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल जयपुर, थैलेसिमिया चिल्ड्रन सोसायटी एवं महर्षि रमण डायग्नोस्टिक सेन्टर बनीपार्क जयपुर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा सेवाये प्रदान की जायेगी।स्वेच्छिक रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का कार्यक्रम शनिवार 16 दिसम्बर 2023, शनिवार को बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान बी-5 शिव सर्किल शिव मार्ग बनीपार्क, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। शिविर में निःशुल्क दवाइयां व रूपये 200 तक की मेडिकल जाँच फ्री होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here