श्री शुक संप्रदाय आचार्य पीठ ‘बरसाना में अन्नकूट महोत्सव दो को

0
175
Annakoot Mahotsav at Shri Ganesh Temple Bengali Baba Ashram on 19th November

जयपुर। सरस मार्ग, नीलकंठ कॉलोनी, क्विंस रोड अजमेर रोड स्थित श्री शुक संप्रदाय आचार्य पीठ ‘बरसाना में दो नवंबर को शाम चार से रात्रि आठ बजे तक अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में श्री राधा सरस बिहारी सरकार को भोग लगाया जाएगा। मूंग, मोठ, बाजरा, चौंला, गड़मड सब्जी सहित कई शारदीय व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here