ढाई साल पहले घर से लाखों रुपए के जेवरात व नगदी लेकर भागा नौकर गिरफ्तार

0
121

जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में एक मकान मालिक ने घर में चोरी कर फरार हुए नौकर को ढाई साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नौकर घर से लाखों रुपए के जेवरात व नगदी लेकर भागा था। ढाई साल तक पुलिस चोर के बारे में कोई सुराग नहीं जुटा पाई। एक दिन अचानक पीड़ित दंपती को आरोपी घरेलू नौकर बाजार में घूमते मिल गया। दंपती ने नौकर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार निर्माण नगर स्थित गौतम मार्ग के रहने वाले 60 वर्षीय जुगलकिशोर शर्मा ने 27 अक्टूबर 2022 को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था कि वह और उसके परिवार वाले भाईदूज के पर्व पर अपनी बहन के घर गए हुए थे। घर पर नौकर था। जिसे कुछ दिनों पहले ही काम पर रखा था। शाम को जब लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। कमरों में अलमारियों के गेट भी टूटे हुए थे और चोरों ने वहां से लाखों रुपए के जेवरात व नगदी चोरी कर फरार हो गए। पीडित जुगल किशोर ने नौकर विष्णु पर चोरी का संदेह जताया।

उनकी पत्नी इंदु शर्मा ने बताया कि जब विष्णु काम मांगने आया था। तब हमने वेरिफिकेशन नहीं कराया था। विष्णु ने पांच सात दिन तक घर में काम किया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। वहीं पीड़ित परिवार भी चोर को ढूंढ़ने में लग गया। पीड़ित जुगल किशोर शर्मा की पत्नी इंदु शर्मा ने बताया कि वारदात के बाद घर के आसपास के इलाकों के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

इस दौरान कुछ लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देखने दिए लेकिन कई लोगों ने इनकार भी किया। वारदात के 2–3 दिन बाद के एक सीसीटीवी में आरोपी नौकर विष्णु सुशीलपुरा नाले के पास नजर आया। इसके बाद वह किसी फुटेज में नहीं दिखा। काफी समय तक आरोपी के बारे में कुछ पता नहीं चला तो हमने भी हिम्मत हारकर कोशिशें छोड़ दीं।

हाल ही में पीड़ित जुगल किशोर शर्मा अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर श्याम नगर की ओर जा रहे थे। अचानक से एक शख्स पर नजर पड़ी। दिखने में वो उनके नौकर विष्णु की तरह ही लग रहा था। पहचानने के बाद दंपती ने उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद भी विष्णु घटना से अनजान होने का नाटक करता रहा। इस दौरान आसपास चल रहे राहगीरों ने भी गरीब आदमी को परेशान करने के ताने देने शुरू कर दिए। फिर जब उन्हें पुराने वीडियो दिखाए तो राहगीर चले गए।

पीड़ित जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि काफी ना-नुकर करने पर जबरदस्ती हम आरोपी नौकर को स्कूटी के बीच में बिठाकर लेकर आए। रास्ते में भी वो चोरी से अनजान होने का नाटक करता रहा। पीड़ित दंपती पहले आरोपी को अपने घर लेकर आए। बेटे-बहू ओर बेटी ने भी नौकर को पहचान लिया। इसके बाद पुलिस को कॉल कर आरोपी नौकर विष्णु को उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने 6 दिन का रिमांड लेकर आरोपी से पूछताछ भी की है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी विष्णु नेपाल का रहने वाला है। नशे का आदी है। आरोपी पूछताछ में अलग-अलग बातें बता रहा है। आरोपी ने बताया कि उसने एक महिला के कहने पर चुराई हुई ज्वेलरी जमीन में छिपाई, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे वो वहां नहीं मिली। पुलिस अब उस महिला की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here