इन्फ्लुएंशियल क्वीन ऑफ़ इनक्रेडिबल मिस एंड मिसेज भारत और किड्स फैशन फिएस्टा सीजन 3 का भव्य आयोजन

0
351
Influential Queen of Incredible Miss & Mrs India and Kids Fashion Fiesta Season 3 organized grandly
Influential Queen of Incredible Miss & Mrs India and Kids Fashion Fiesta Season 3 organized grandly

जयपुर। भारत की प्रभावशाली नारियों को समर्पित “इन्फ्लुएंशियल क्वीन ऑफ़ इनक्रेडिबल मिस एंड मिसेज भारत” कार्यक्रम का सफल समापन जयपुर में भव्य रूप में हुआ। इसके साथ ही किड्स फैशन फिएस्टा सीजन 3 का भी शानदार आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने आत्मविश्वास से भरे रैम्पवॉक कर सभी का दिल जीत लिया।

आयोजक केके साल्वी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य उन महिलाओं को मंच देना था, जिन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते कभी इस प्रकार के मंच का हिस्सा नहीं बन सकीं, लेकिन अपने कार्यों और समर्पण से समाज में विशेष प्रभाव डाला है।

इसी भावना के साथ देशभर से आई 51 प्रभावशाली महिलाओं को क्राउन, सैश, ट्रॉफी, मोमेंटो, कवर पेज और मेडल देकर सम्मानित किया गया। दिल्ली, गुड़गांव, चूरू, अजमेर, उदयपुर के साथ-साथ अमेरिका से भी महिलाएं इस आयोजन का हिस्सा बनीं, जिसने इसे ग्लोबल पहचान दी।

डिजाइनर्स और ग्रूमिंग एक्सपर्ट्स का रहा अहम योगदान :

कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के लिए डिजाइनर ड्रेसेस ड्रीम आउटफिट्स की किरण रेवानी और किड्स डिजाइनर श्वेता जैन द्वारा प्रस्तुत की गईं। ग्रूमिंग सेशन का संचालन मोनिका शर्मा, रेणु जिंदल और डॉ. लवीना जसवानी ने किया, जिससे प्रतिभागियों को मंच पर बेहतर तरीके से प्रस्तुत होने में मदद मिली।

विशेष अतिथियों ने बढ़ाया आयोजन का गौरव :

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में लोकेश ठाडा, डॉ. हेमंत चांदवानी और किशोर गीठाला मौजूद रहे। ब्रांड प्रतिनिधियों ने रौशन की मंच की शोभा अमिता शर्मा को ब्रांड एम्बेसडर, आंचल पूरी को ब्रांड फेस और मोनिका शर्मा को ब्रांड आइकन के रूप में प्रस्तुत किया गया। पूनम खंगारोत और प्रिया मोदी कार्यक्रम की पैट्रन रही।

कार्यक्रम में श्वेता जैन, नीतू जैन, प्रियंका बैनर्जी, सुनीता ग्रेवाल और सारिका शर्मा का विशेष सहयोग रहा। इवेंट की एंकरिंग शिखा जैन द्वारा की गई। इवेंट की फोटोग्राफी का कार्य सुहान खान द्वारा किया गया। AJI Crown क्राउन पार्टनर, निधि हैंडीक्राफ्ट ट्रॉफी पार्टनर और साउंड ऑडियो सेंटर ऑडियो पार्टनर रहे। पीआर और मीडिया का संचालन केपी प्रोडक्शंस द्वारा किया गया, जिसमें जयपुर की इवेंट इंडस्ट्री के प्रमुख लोगों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here