विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन: चार एचएस सहित चौदह चालान शुदा आरोपित गिरफ्तार

0
139
Fourteen challaned accused including four HS arrested
Fourteen challaned accused including four HS arrested

जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने एचएस,हार्डकोर,वांछित अपराधियों असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार एचएस सहित चौदह चालान शुदा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस ने अपराधियों को चिन्हित कर अलसुबह की है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाये गये विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत शास्त्री नगर थाना पुलिस ने एचएस,हार्डकोर,वांछित अपराधियों असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस की तीन टीमों ने अपराधियों को चिन्हित कर विभिन्न स्थानो पर सुबह 6 बजे से छापेमारी की कार्रवाई करते हुए मोहम्मद सनाउल निवासी कटिहार बिहार हाल खो नागोरियान जयपुर, खादी मूल निवासी चांचोल जिला मालदा पश्चिम बंगाल हाल शास्त्री नगर जयपुर , सय्यफुल निवासी चांचोल जिला मालदा पश्चिम बंगाल हाल शास्त्री नगर जयपुर , इफ्तेकार अली निवासी हरिशचंद्रपुर जिला मालदा पश्चिम बंगाल हाल शास्त्री नगर जयपुर , तजमूल निवासी चांचोल जिला मालदा पश्चिम बंगाल हाल शास्त्री नगर जयपुर ,मानन निवासी हरिशचंद्रपुर जिला मालदा पश्चिम बंगाल हाल शास्त्री नगर जयपुर ,चैन उल हक निवासी चांचोल जिला मालदा पश्चिम बंगाल हाल शास्त्रीनगर जयपुर, लोकेश सपेरा निवासी शास्त्रीनगर जयपुर , गोतम सपेरा निवासी शास्त्रीनगर जयपुर ,कमल निवासी शास्त्रीनगर जयपुर , मोहित उमरवाल निवासी शास्त्रीनगर जयपुर , इमरान निवासी शास्त्रीनगर जयपुर , किशन तिवारी निवासी शास्त्रीनगर जयपुर और मनोज मीणा निवासी को शास्त्रीनगर जयपुर को गिरफ्तार कर जेसी करवाया गया।

फरार वांछित एचएस स्थाई वारंटी शमशाद उर्फ मुन्ना गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाये गये विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार वांछित एचएस स्थाई वारंटी शमशाद उर्फ मुन्ना निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here