जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चोरी की एक दुपहिया वाहन और छीना गया एक मोबाइल भी जब्त की किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डुडी ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर सलमान खान उर्फ सुलेमान (33) निवासी रामगंज जयपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी की एक बाइक सहित छीना हुआ एक मोबाइल को बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है।
कैब चालक से मारपीट कर बाइक-नगदी लूटी
शिवदासपुरा थाना इलाके में आधा दर्जन बदमाशों ने कैब चालक से मारपीट कर बाइक और नगदी छीनकर ले गए। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच मे जुटी है। पुलिस के अनुसार हिगोटिया टोंक निवासी चंदन मीणा प्रतापनगर में किराए से रहकर बाइक कैब चलाता है। जो चौदह जनवरी को नारायण सिंह सर्किल से राइड लेकर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के पास जा रहा था। इसी दौरान वृंदावन गार्डन के पास आधा दर्जन बदमाशों ने उसे रोका और मारपीट कर उससे बाइक, दो सौ रुपए और मोबाइल छीनकर ले गए। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।