जयपुर। सोडाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेरोजगार और गरीब लोगों को इजरायल (विदेश) में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर सैकड़ों लोगों को इजरायल(विदेश) में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर अस्सी लाख रुपये की ठगी की है। आरोपी ठगी की वारदात करने के बाद दुबई और नेपाल में फरारी काट रहा है और जैसे ही वापस आया तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी से उसके अन्य साथियों सहित अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सोडाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेरोजगार और गरीब लोगों को इजरायल(विदेश) में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले धमेन्द्र कुमार जाट निवासी बलारा जिला सीकर को सिंधी कैंप गिरफ्तार किया है।
पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित धमेन्द्र के ऊपर काफी ज्यादा कर्जा होने के कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर झूठी फर्म गणेश मैनपावर कंसल्टेंसी बना कर बाईस गोदाम के पास से कार्यालय किराए पर लिया और सैकड़ों लोगों को इजरायल(विदेश) में अच्छा वेन पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर अस्सी लाख रुपये की ठगी कर दुबई भाग गया।
जहां आरोपित फ्लाइट से काठमांडू -नेपाल आया और फिर वापस बाई रोड जयपुर आया। जहां पुलिस ने आरोपित को सिंधी कैंप बस स्टेण्ड से पकड़ लिया। पुलिस आरोपी से ठगी गई राशि की बरामदगी सहित अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।