जयपुर। मासरोवर के वीटी रोड पर स्थित सिटी पार्क के मुख्य द्वार पर रविवार को नए सपने,नई उड़ान संस्था के तत्वावधान में एक दौड़ मां के नाम एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । नये सपने नई उड़ान के तत्वावधान मे संस्था अध्यक्ष ज्योति शर्मा,उपाध्यक्ष सुनील खांडल,मीनाक्षी शर्मा, श्याम सुंदर केडिया,वन्दना शर्मा, ने आयोजित मैराथन व महिला सम्मान कार्यक्रम ‘एक दौड मां के नाम’मे लगभग 350 प्रतिभागियो ने दिलो मे देशभक्ति का जज्बा लिये हाथो मे तिरंगा थामे बडे जोश और उल्लास के साथ भाग लिया।
इस कार्यक्रम मे 101 महिलाओ का सम्मान व राष्ट्र गाण कै साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन संत बाल मुकुनदाचार्य के सानिध्य मे किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी स्वास्थ्य विभाग के फूड् सेफ्टी ऑफिसर आर ए एस पंकज औझा व विशिष्ट अतिथि के रुप मे नीरज सिंह, जितेश शर्मा , पंकज डीडवानिया उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम मे खेल,समाज, धर्म, राष्ट्रसेवा मे विशेष योगदान देने वाली 101 महिलाओ को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे प्रथम,द्वितीय व तृतीय विजेता को हेल्मेट, सर्टीफिकेट, शील्ड देकर सम्मानित किया गपा।इस कार्यक्रम मे 400 से 500 महिला,पुरूष व बच्चो ने भाग लिया।