जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने मानसरोवर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले एक शातिर चेन स्नैचर को धर-दबोचा है। पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में पचास से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया ने बताया कि सीएसटी ने मानसरोवर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले शातिर स्नेचर विनोद बावरिया निवासी धौलपुर हाल हरियाणा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित दुपहिया वाहन की नम्बर प्लेट नम्बर हटाकर अकेली आने-जाने वाली महिला व राह चलती महिलाओं को सुनसान जगह देख कर वारदात को अंजाम देता है।
गिरफ्तार आरोपी विनोद बावरिया चेन स्नेचर का अपराध करने का आदि है। आरोपी पूर्व में भी जयपुर शहर में चेन स्नैचिंग की काफी वारदातों का अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार आरोपी विनोद बावरिया ने अपने साथी विक्रम बावरिया के साथ मिलकर पूर्व में की गई वारदातों के अलावा एक ही दिन में जयपुर मे मानसरोवर में 2,चित्रकूट में 2 व थाना वैशाली नगर में 1 चैन लूट लूटने की वारदात करना स्वीकार किया है।
आरोपित वारदात करने से पहले मादक पदार्थ का सेवन करके नशे में वारदात को अंजाम देता है। वारदात करते समय राह चलती महिलाओं से चेन छीनाझपटी में मारपीट करने से भी पीछे नहीं हटता है। आरोपी जहां भी वारदात करता है, लगातार 2-4 वारदातों को अंजाम देता है। आरोपित से पूछताछ में अन्य वारदात खुलने की संभावना है।