जयपुर। जमीन का गढा धन निकालने का झांसा देकर ठगी करने वाले बावरिया गैंग का पर्दाफाश करते हुए मालपुरा गेट थाना पुलिस ने गैंग के सक्रिय बदमाश समुद्र नारायण बावरिया सहित रेनवाल थाने का हिस्ट्रीशीटर को दस्तयाब किया है। दोनो बदमाशों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने एक बदमाश पर पांच हजार व दूसरे पर तीन हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
दोनो बदमाश टॉप टेन वांटेड की सूची में शामिल थे। गिरफ्तार बदमाश अजीत बावरिया राजस्थान के अलग-अलग थानों में करीब तीस मुकदमों में वांछित है तथा न्यायालय के पन्द्रह गिरफ्तारी वारंटो में फरार चल रहा था। गिरफ्तार बदमाश अजीत बावरिया गुढा गोड़जी झुन्झुनू के पास जमीन खरीदकर शेखावत बनकर फरारी काट रहा था। जो करीब सात साल से फरार चल रहा था।
पुलिस उपायुक्त पूर्व ज्ञान चंद यादव ने बताया कि हार्डकोर बदमाश व ईनामी बदमाशों के धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया । जिसमें तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर अजीत बावरीया उर्फ गोपी (50) नेता वाली ढाणी रेनवाल हाल शेखावत कृषि फार्म बुरली गुढा गोड़जी झुन्झुनू निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हार्डकोर बदमाश अजीत बावरीया के खिलाफ अठारह मुकदमों में चालान पेश हो चुका है और कई थानों से ये फरार चल रहा है।