जयपुर। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर होंगे और परिणाम 23 नवम्बर को आएगे। 13 नवंबर को राजस्थान की झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर चौरासी, सलूंबर, रामगढ़ सीटों पर मतदान होंगे और 23 नवंबर को परिणाम आएंगे। सात सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है।
आचार संहिता लगने के साथ ही इन सीटों पर अब कोई भी उद्घाटन,लोकार्पण और सरकारी योजना की घोषणा नहीं हो सकेगी। साथ ही सरकार ऐसी कोई घोषणा नहीं कर सकेगी। जिससे कि इन सीटों पर वोटर प्रभावित हो। ऐसे में नए सरकारी कामों पर रोक रहेगी। मंत्री सात सीटों वाले इलाकों में सरकारी वाहनों व सुविधाओं का उपयोग नहीं कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सरकार और विपक्ष दोनों की ही प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है। जिसके भी पक्ष और विपक्ष में इनके परिणाम जाएंगे। आगे का सियासी दिशा उसी हिसाब से होगा। उपचुनावों के परिणाम के आधार पर ही सरकार, बीजेपी और बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के नतीजे प्रदेश की भाजपा सरकार के कामकाज की पहली परीक्षा के तौर पर भी देखे जाएंगे।
इन सीटों पर जो भी नतीजे आएंगे उसे सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर के तौर पर पेश किया जाएगा। अगर नतीजे बीजेपी के पक्ष में आते हैं तो बीजेपी इसे सरकार की सफलता के तौर पर पेश करेगी। अगर नतीजे अनुकूल नहीं आते हैं तो विपक्ष और हमलावर होगा ।