कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज करेंगे राइजिंग राजस्थान में मीडिया की भूमिका पर विशेष संबोधन

0
274
Cabinet Minister Colonel Rajyavardhan Singh Rathore will give a special address today on the role of media in Rising Rajasthan
Cabinet Minister Colonel Rajyavardhan Singh Rathore will give a special address today on the role of media in Rising Rajasthan

जयपुर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज मीडिया विभाग और द राजस्थान वारियर्स सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में राइजिंग राजस्थान में मीडिया की भूमिका विषय पर आज एक विशेष परिचर्चा एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन प्रभु निधि सभागार ब्रह्माकुमारीज वैशाली नगर जयपुर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

जो इस महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार साझा करेंगे। जिससे मीडिया के क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न होगा। उनका संबोधन इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज की जयपुर सबज़ोन प्रभारी राजयोगिनी सुषमा दीदी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। वह समाज में मीडिया की सकारात्मक भूमिका पर अपने विचार व्यक्त करेंगी।

ब्रह्माकुमारीज मीडिया विभाग के मीडिया प्रभारी बीके पारस ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मीडिया के विभिन्न पहलुओं पर संवाद स्थापित करना और राजस्थान में उभरते मीडिया के महत्व को रेखांकित करना है। साथ ही उन पत्रकारों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने कार्यों के माध्यम से समाज में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here