जयपुर। लोकआस्था के महापर्व छठ के उषा अर्घ्य के शुभ अवसर पर मंगलवार सुबह सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने विभिन्न पूजन स्थलों पर पहुंचकर उदीयमान सूर्यदेव और छठी मइया से क्षेत्रवासियों के सुख, सौभाग्य और समृद्धि की कामना की।
विधायक शर्मा ने वार्ड 45 स्थित हरिनारायण महादेव मंदिर प्रांगण में व्रतधारियों से मुलाकात कर उन्हें छठ महापर्व की बधाई दी और पूजा-अर्चना में सम्मिलित हुए। उन्होंने व्रत करने वाली महिलाओं को प्रणाम कर उनके आस्था और संयम को नमन किया।
इसके बाद विधायक शर्मा सुशीलपुरा क्षेत्र के हरिओम नगर पहुंचे, जहां आयोजित छठ पूजन कार्यक्रम में भाग लेकर व्रतधारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छठी मइया सब पर अपनी कृपा बनाए रखें और प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें।
छठ पर्व के उपलक्ष्य में विधायक शर्मा ने शाकंभरी नगर, सुशीलपुरा स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में आयोजित अनुष्ठान में भी भाग लिया। यहां उन्होंने उषा अर्घ्य के दौरान उदीयमान सूर्य को जल अर्पित कर क्षेत्रवासियों की मंगलकामना की।
गोपाल शर्मा ने कहा कि छठ महापर्व श्रद्धा, स्वच्छता और अनुशासन का पर्व है, जो समाज को एकता और आस्था के सूत्र में बांधता है। उन्होंने सभी सिविल लाइंस निवासियों से सामूहिक सद्भा और स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया।
इस दौरान हरि नगर विकास समिति के अध्यक्ष रामगुलाम सिंह, रमाकांत पांडे, हीरालाल राम, कमल सैन, दशरथ पासवान, मिथुन चौहान, त्रिमोहन, सिकंदर, गोपाल कुमार आदि उपस्थित रहे।
सिविल लाइंस के हरिपुरा क्षेत्र स्थित पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर उद्यान में नव निर्मित छठ पूजन स्थल पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए। फूलों और गुब्बारों से सजे इस स्थल पर तडक़े चार बजे ही व्रतियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
छठ मैया के गीत गाते हुए श्रद्धालुओं ने कृत्रिम तालाब में खड़े होकर पूर्व दिशा की ओर मुंह कर फलों से जल अर्पित किया। विधायक गोपाल शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित व्रतियों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया और सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं।
यहां भी उमड़े छठ व्रती, मांग में भरा सौभाग्य का सिंदूर
आमेर के मावठा, जयसिंहपुरा खोर शास्त्री नगर, किशन बाग, दिल्ली रोड, प्रतापनगर, मालवीय नगर, मुरलीपुरा, निवारू रोड, कटेवा नगर, सिरसी रोड, झोटवाड़ा, विश्वकर्मा, आदर्श नगर और बाइस गोदाम सहित अनेक स्थानों पर बनाए गए कृत्रिम घाटों पर सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित किया। कई लोगों ने घर पर ही छोटा कृत्रिम तालाब बनाकर सूर्य भगवान को अर्घ्य प्रदान किया।
आयोजन समितियों के पदाधिकारियों ने संभाली कमान:
बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री चंदन कुमार,राजस्थान मैथिल परिषद के अध्यक्ष दिलीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न पूजन स्थलों का भ्रमण कर व्रतियों को शुभकामनाएं दीं। आयोजन समितियों ने जिला प्रशासन के साथ कई आवश्यक व्यवस्थाएं भी करवाई।




















