पन्द्रह हजार का इनामी आरोपित संदीप चौधरी भोपाल (मध्य प्रदेश) से दस्तयाब

0
444

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वांछित ईनामी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पन्द्रह हजार रूपये के ईनामी आरोपित संदीप चौधरी को भोपाल (मध्य प्रदेश) से दस्तयाब कर पुलिस थाना मानसरोवर जयपुर को सुपुर्द किया है। आरोपित काफी दिनों से भिवाड़ी गुड़गांव एवं दिल्ली में पुलिस से बचने के लिए फरारी काट रहा था।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए एक पन्द्रह हजार रूपये के ईनामी आरोपित संदीप चौधरी निवासी सीकर हाल श्यामनगर जयपुर को भोपाल (मध्यप्रदेष) से दस्तयाब कर पुलिस थाना मानसरोवर जयपुर को सौपा है।आरोपित संदीप चौधरी के जयपुर शहर के हरमाडा, झोटवाड़ा, मुहाना,करणी विहार,भांकरोटा,चित्रकूट,वैशाली नगर मानसरोवर सहित विभिन्न थानों में विभिन्न गंभीर धाराओं में लगभग 16 प्रकरण दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here