June 14, 2025, 4:14 am
spot_imgspot_img

केएफसी के नए वैल्यू ऑफर के साथ एपिक टेस्ट और एपिक बचत पाएं

मुंबई। केएफसी सभी चिकन प्रेमियों के लिए एक एपिक ऑफर लेकर आया है! भारत में केएफसी के फैन्स अब ऑल-न्यू एपिक सेवर्स के साथ अपने पसंदीदा केएफसी का आनंद ले सकते हैं। यह ऑफर इतना बढ़िया है कि आप पूरे दिन 9 फॉर 299 रिपीट करते रहेंगे।

क्यों? क्योंकि केएफसी एपिक सेवर्स चिकन प्रेमियों को केवल ₹299/- में 9 पीस फिंगर लिकिंग गुड चिकन का स्वाद दे रहा है। इसी अविश्वसनीय मूल्य में मिल रहे हैं 7 स्वादिष्ट बोनलेस चिकन स्ट्रिप्स और हॉट एंड क्रिस्पी चिकन के 2 क्रंची, ज्यूसी पीस। यह ऑफर भारत में केएफसी के सभी 1300 प्लस रेस्टोरेंट्स में केवल डाइन-इन के लिए मान्य है।

नई कैम्पेन फिल्म में सुपरस्टार एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और इंटरनेट के फनीमैन दानिश सैत दिखाई दे रहे हैं, जो अविश्वसनीय 9 फॉर 299 ऑफर देखकर खुशी से चीख उठते हैं। क्योंकि जब आपको एपिक टेस्ट और एपिक बचत दोनों एक साथ मिल सकते हैं, तो इनमें से किसी एक को क्यों चुनें?

तो, आपको किसका इंतज़ार है? अपने दोस्तों और परिवार को बुलाइये और अपने नज़दीकी केएफसी में मिलकर एपिक टाइम बिताइये। भारत में 1300+ केएफसी रेस्टोरेंट्स में से किसी में भी आकर इस एपिक ऑफर का लाभ उठाइये।
(अनिल बेदाग)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles