जयपुर। बजाज नगर इलाके में ज्वेलरी शोरूम में लूट का प्रयास की वारदात का पर्दाफाश करने वाली गाजियाबाद गैंग के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से एक किराए पर ली गई कार भी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा इसी किराए की कार से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने अर्जुन नगर अंडरपास के पास पीएस ज्वेलरी शोरूम पर 16 जून को डकैती करने के प्रयास मामले में कन्हैया मौर्य (21), राहुल यादव (21),शिवम प्रजापति उर्फ शुभम (19), रितिक भारती (24),सुदेश कुमार (19) और संदीप (21) को (बापर्दा) गिरफ्तार किया है और सभी आरोपी टीला मोड़ जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) इलाके के रहने वाले है।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी ऑनलाइन गेमिंग खेलने के आदि है जो ऑनलाइन सट्टे में काफी पैसे हार जाने से कर्जा होने के कारण मुख्य आरोपी कन्हैया मौर्य जो महेश नगर में ही रहता है और मूलरूप से गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने घर के नजदीक अर्जुन नगर फाटक के पास स्थित ज्वेलरी की दुकान की दो दिन तक रेकी करते रहे। जिस के बाद बदमाश कन्हैया मौर्य ने अपनी दोस्तों को गाजियाबाद से जयपुर बुलाकर घटना को अंजाम दिया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बताया कि 16 जून को हुई लूट का प्रयास की
वारदात की गंभीरता को देखते हुए वारदात में शामिल अपराधियों की धर पकड़ के लिये टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों ने दिन रात कड़ी मेहनत करते हुए घटनास्थल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करते हुए मुखबिर से सूचना एकत्रित की गई तथा इस दौरान ही वारदात करने में काम ली गई कार के बारे में अहम जानकारी निकाली। कार डौर कार रेंटल के ऑफिस जंक्शन जयपुर से रेंट पर आरोपी कन्हैया मौर्य व राहुल यादव ने ली थी। कार रेंटल के ऑफिस से बदमाशों के नाम पता के बारे जानकारी करके वारदात में शामिल बदमाशों को पकडा।