December 9, 2024, 11:47 am
spot_imgspot_img

‘हॉनर रन का टी शर्ट-मेडल लॉन्च, 8 दिसंबर को होगी एक दौड़ शूरवीरों के नाम’

जयपुर। सप्त शक्ति कमान, राजस्थान की ओर से ‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ थीम के तहत आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित हॉनर रन के लिए सोमवार को सप्त शक्ति ऑडिटोरियम में कर्टेन रेज़र इवेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, आयोजन से जुड़े प्रतिनिधियों, और विभिन्न मीडिया प्रतिष्ठानों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सेना के प्रतिनिधियों ने आगामी 8 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले हॉनर रन के महत्व, इसके उद्देश्यों और तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।

कर्टेन रेज़र इवेंट में हॉनर रन की थीम ‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ के पीछे छिपे विचार को उजागर किया गया, जिसका उद्देश्य भारतीय सेना के शूरवीरों के साहस, बलिदान और उनकी सेवा को सम्मानित करना है। आयोजन का एक और प्रमुख लक्ष्य फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से आगे बढ़ाना है। इस आयोजन में चीफ ऑफ स्टाफ साउथ वेस्टर्न कमांड सेना मेडल से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल हरबिंदर सिंह वन्द्रा और एसबीआई के सीजीएम संदीप भटनागर ने हिस्सा लिया। साथ ही डॉ. सुनीता गोदरा, शताब्दी अवस्थी, रीति सहाय, मंजू जाखड़ भी मौजूद रहीं।

इस दौरान हॉनर रन का टी शर्ट और मेडल लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग सेरेमनी में हरबिंदर सिंह वन्द्रा, संदीप भटनागर, कर्नल रवि ढींगरा, शताब्दी अवस्थी, रीति सहाय, मंजू जाखड़, मुकेश मिश्रा, रवि गोयनका, प्रवीण तिजारिया शामिल रहे। बताया गया कि मुख्य आयोजन में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की टाइम्ड रन श्रेणियां होंगी, जबकि 3 किमी की नॉन-टाइम्ड दौड़ भी आयोजित की जाएगी। रन का रूट अल्बर्ट हॉल से पत्रिका गेट, फिर होटल ललित से यू टर्न लेते हुए दोबारा अल्बर्ट हॉल तक रहेगा।

विभिन्न कैटेगरी में कुल 30 लाख राशि के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। आयोजन का मुख्य आकर्षण मिनिस्टर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ होंगे, जो 8 दिसंबर 2024 को इस कार्यक्रम को फ्लैग ऑफ करेंगे। इसके साथ ही, देश के कई जाने-माने मैराथन धावकों की उपस्थिति इस आयोजन को खास बनाएगी। एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे, और समाज के विभिन्न वर्गों से नागरिकों की बड़ी संख्या में भागीदारी की संभावना है। वेटरन्स के लिए पंजीकरण निःशुल्क है, जबकि नागरिक आयोजन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि हॉनर रन न केवल एक फिटनेस मूवमेंट है, बल्कि यह देश के वीर सपूतों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक प्रेरणादायक प्रयास है। यह आयोजन फिटनेस और राष्ट्रप्रेम को जोड़ने का एक अनूठा उदाहरण पेश करता है। ग़ौरतलब है कि हॉनर रन का मुख्य आयोजन 8 दिसंबर 2024 को होगा, और इसमें जयपुरवासियों की बड़ी भागीदारी की उम्मीद है। आयोजकों ने सभी आयु वर्ग के नागरिकों से इस आयोजन का हिस्सा बनने और भारतीय सेना के वीरों को सम्मानित करने का आह्वान किया। आयोजन का प्रबंधन आईआईईएमआर (IIEMR) द्वारा किया जा रहा है। पंजीकरण और अन्य जानकारी के लिए आयोजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles