जयपुर। जयसिंहपुरा थाना इलाके में अपहरण कर नाबालिग से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। दोस्ती कर दोनों आरोपियों ने उसे मिलने के बहाने बुलाया। कैफे में ले जाकर आरोपियों ने गंदी हरकत की। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है।
थानाधिकारी राजेश कुमार मीना ने बताया कि आमेर निवासी नाबालिग लड़की ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले उसकी जान-पहचान दोनों आरोपियों से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपियों ने उससे दोस्ती कर ली। मिलने के बहाने बुलाकर दोनों आरोपी बहला-फुसलाकर किडनैप कर जयसिंहपुरा खोर स्थित एक कैफे में ले गए। कैफे में ले जाकर दोनों आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
गलत हरकत का विरोध कर नाबालिग लड़की वहां से भाग निकली। घर पहुंचकर नाबालिग पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। जयसिंहपुरा खोर थाने में नाबालिग पीड़िता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।