अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का सदस्य कुंजीलाल उर्फ कुज्या उर्फ बन्ने सिंह गुर्जर गिरफ्तार

0
268

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्य के खिलाफ आदर्श नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आदतन शातिर वाहन चोर कुंजीलाल उर्फ कुज्या उर्फ बन्ने सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से चोरी का एक चौपहिया लग्जरी वाहन वाहन बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिसम्बर 2024 से जनवरी 2025 तक अजमेर, टोंक, उदयपुर, जयपुर एवं हरियाणा में लगभग 09 चौपहिया लग्जरी वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी टीम ने आदर्श नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अंतर राज्य वाहन चोर गैंग के सदस्य शातिर वाहन चोर कुंजीलाल उर्फ कुज्या उर्फ बन्ने सिंह गुर्जर निवासी बाटौदा जिला सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया है।

आरोपित वाहन चोरी करने के आदतन अपराधी है। आरोपित फोर्स इलाकों में लग्जरी वाहनों के शीषे तोड़ कर वाहन चुराने का काम करता है। जिसने अपने साथी गोपाल मीणा उर्फ बन्टू मीणा व दिलीप सिंह गुर्जर के साथ मिलकर दिसम्बर 2024 से जनवरी 2025 तक अजमेर, टोंक, उदयपुर, जयपुर एवं हरियाणा में लगभग 10 चौपहिया लग्जरी वाहन चोरी करना स्वीकार किया है।

आरोपित कुंजीलाल उर्फ कुज्या उर्फ बन्ने सिंह गुर्जर के विरुद्ध राजस्थान के विभिन्न थानों में चोरी लगभग 53 प्रकरण के दर्ज है। गिरफ्तार आरोपित से चोरी गये चौपहिया वाहनो की बरामदगी के प्रयास जारी है। आरोपित से पूछताछ में वांछित वाहन चोरों एवं अन्य वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here