उद्योगों के अग्रणी संगठन दी एम्प्लायर्स एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान ने किया डिप्टी सीएम दियाकुमारी का सम्मान

0
390
Leading industry organization The Employers Association of Rajasthan honored Deputy CM Diyakumari.
Leading industry organization The Employers Association of Rajasthan honored Deputy CM Diyakumari.

जयपुर। उद्योग जगत के अग्रणी संगठन दी एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान के प्रतिनिधिमण्डल ने राजस्थान की नव नियुक्त उपमुख्य मंत्री दिया कुमारी का स्वागत किया । सर्वप्रथम अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन व राजू अग्रवाल , उपाध्यक्ष अजय गुप्ता व एड. निधि खंडेलवाल ने पुष्प गुच्छ व राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट कर शुभकामनाएं दीं । ईएआर के मुख्य सलाहकार ए. के. जैन , सचिव सुदर्शन पाटनी, उद्योगपति किशन पोद्दार, दिनेश गुप्ता , बसंत जैन , पूजा गुप्ता, अशोक पाटनी , इन्श्योरेंस से राकेश कुमार, सेफ़्टी प्रोफेशनल ए. के. सिंह, वीरपाल तंवर, आईटी एक्सपर्ट विजय जैन, कान्हा गुप्ता, रामावतार ने दुपट्टा व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ईएआर की ओर से डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी को बधाई पत्र व राजस्थान में उद्योग व पर्यटन के विकास के लिए अनेक सुझाव दिये गये। स्किल्ड युवाओं के लिए उद्यम पथ योजना , एमएसएमई क्रेडिट कार्ड , सोलर प्लांट पर उद्योगों को सब्सिडी , बिजली की दरों व फ्यूल सरचार्ज की समस्या आदि उन्होंने सभी सुझावों पर जल्दी ही अमल करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here