प्रजनन क्षमता क्षरण की रोकथाम पर नवीन शोध और भविष्य की संभावनाओं पर व्याख्यान

0
316
Lecture on new research and future prospects in the prevention of fertility loss
Lecture on new research and future prospects in the prevention of fertility loss

जयपुर। राजधानी जयपुर में इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी के राजस्थान चैप्टर द्वारा आयोजित फर्टिलिटी सीएमई में दिल्ली से आये डॉ. प्रोफेसर बवस.पंकज तलवार वीएसएम प्रेसिडेंट आईएफएस ने “प्रजनन क्षमता क्षरण की रोकथाम” पर नवीन शोध और भविष्य की संभावनाओं पर व्याख्यान दिया। दिल्ली से ही आई डॉ. प्रोफेसर श्वेता मित्तल गुप्ता सेक्रेटरी आईएफएस ने भी मोटापे में प्रजनन के लिए नवीन शोध पर चर्चा की। सोसाइटी के पैट्रन डॉ एम एल स्वर्णकार,जॉग्स प्रेसिडेंट डॉ प्रेमलता मित्तल एवं जॉग्स सेक्रेटरी डॉ आशा वर्मा का भी इस सीएमई में सम्मान किया गया।

इण्डियन फर्टिलिटी सोसाइटी के राजस्थान की नवनिर्वाचित सेक्रेटरी प्रोफेसर डॉ अनीता शर्मा सेक्रेटरी आईएफएस जयपुर ने अगले दो वर्ष के अपने कार्यकाल में राजस्थान में आयोजित की जाने वाली चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के लिए “अवेयरनेस “ कार्यशालाओं की रूपरेखा पर चर्चा की । डॉ ममता मीना ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं डॉ शुचिका मंगल ट्रेजरर ने कार्यशाला में आने वाले गायनी चिकित्सकों को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here