शराब की तस्करी करने वाले आए पुलिस गिरफ्त में

0
404
Liquor smugglers caught by police
Liquor smugglers caught by police

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वैशाली नगर, मुहाना, जयसिंहपुरा खोर, बगरू एवं शिप्रापथ थाना इलाके में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर आबकारी अधिनियम में 06 प्रकरण दर्ज कर 01 महिला सहित 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अवैध देशी शराब के 940 पव्वे (लगभग 20 पेटी), अंग्रेजी शराब के 74 पव्वे, बीयर की 47 बोतल (लगभग 04 पेटी), बीयर की 144 कैन, परिवहन में प्रयुक्त 01 स्कूटी एवं बिक्री राशि 1 हजार 380 रुपये बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने वैशाली नगर, मुहाना, जयसिंहपुरा खोर, बगरू एवं शिप्रापथ थाना इलाके में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर आबकारी अधिनियम में 06 प्रकरण दर्ज कर राहुल कुशवाह निवासी लालगंज जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश हाल वैशाली नगर जयपुर,नरेन्द्र सांसी निवासी मुहाना जयपुर,कालूराम मीना निवासी जयसिंह पुरा खोर जयपुर,रमेश चौधरी उर्फ लालाराम निवासी बगरु जयपुर,जगदीश कुमार निवासी मानसरोवर जयपुर और कोमल सांसी निवासी शिप्रापथ जयपुर को गिरफ्तार किया है। अवैध देशी शराब के 940 पव्वे (लगभग 20 पेटी), अंग्रेजी शराब के 74 पव्वे, बीयर की 47 बोतल (लगभग 04 पेटी), बीयर की 144 कैन, परिवहन में प्रयुक्त 01 स्कूटी एवं बिक्री राशि 1 हजार 380 रुपये जब्त किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here