जयपुर। अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है और 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होगा। इसके लिए देशभर में राम भक्तों को निमंत्रण स्वरूप पीले चावल बांटे जा रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत विश्व हिंदू परिषद ने 1 जनवरी से कर दी है। सोमवार को जयपुर के आराध्य देव मोती डूंगरी स्थित श्री गणेश मंदिर में निमंत्रण दिया गया।
विहिप क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय ने बताया कि 1 जनवरी से पूरे देश में व्यापक जनसंपर्क कर निमंत्रण अभियान के तहत घर घर पीले चावल,राम मंदिर चित्र और विवरण पत्रक बांटे जाएंगे। विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, और अन्य कई संगठन इस अभियान को 15 जनवरी तक चलाएंगे। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने भगवान गणेश को निमंत्रण देने के बाद कारगिल शहीद अमित भारद्वाज के परिवार को भी निमंत्रण दिया।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद् के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय, प्रांत उपाध्यक्ष सुभद्र पापड़ीवाल, प्रांत संगठन मंत्री राधेश्याम, प्रांत मंत्री अशोक डीडवानिया, प्रांत सह मंत्री विवेक दिवाकर सहित कई कार्यकर्ताओं ने पीले चावल और निमंत्रण पत्र महंत कैलाश शर्मा को सौंप कर भगवान श्री गणेश को आमंत्रित किया।