जयपुर। भृगुवंशी समाज के अग्रणी खेल संस्थान एसबीएम परिवार की ओर से एक दिवसीय किक्रेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजन पैंथर क्रिकेट ग्राउंड पर किया गया। जिसमें समाज के युवा एवं 35 प्लस टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र जोशी ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में युवा टीम्स जयपुर स्पार्टन, राजवाड़ा इलेवन दिल्ली,एसबीएम चैंप्स और जयपुर भार्गव इलेवन और 45 प्लस वर्ग में फतेहपुर लायंस सीनियर और ट्राइसिटी राजस्थान रॉयल्स ने भाग लिया।
युवा वर्ग में प्रथम मैच में राजवाड़ा इलेवन दिल्ली विजेता रही। वहीं दूसरे मैच में जयपुर स्पार्टन (दिलीप जोशी) की टीम ने विजय हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरे मैच 45 प्लस में फतेहपुर लायंस सीनियर विजेता रही।
युवा फाइनल जयपुर स्पार्टन (दिलीप जोशी) ने शानदार विजय हासिल की और राजवाड़ा इलेवन दिल्ली उप-विजेता बनी। एसबीएम परिवार ने सभी आगंतुक भामाशाह एवं समाज बंधुओं का स्वागत एवं सम्मान किया।




















