एक जनवरी को स्वर्ण मंडित मुकुट धारण करेंगे मोती डूंगरी गणेश जी

0
172
3 thousand 100 kg mehndi will be offered to Motidungari Ganesh ji on Sinjare.
3 thousand 100 kg mehndi will be offered to Motidungari Ganesh ji on Sinjare.

जयपुर। श्री मोतीडूंगरी गणेशजी महाराज एक जनवरी को साल के पहले बुधवार को नवीन पोशाक धारण करेंगे। सिर पर स्वर्ण मंडित मुकुट होगा। इस दिन भगवान गणपति को छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी।

मंदिर महंत पं. कैलाश शर्मा ने बताया कि नववर्ष और बुधवार का संयोग देखते हुए श्री मोतीडूंगरी गणेश मंदिर की ओर से भक्तों के लिए दर्शनों की विशेष व्यवस्था की जाएगी। मुख्य सडक़ पर पांच प्रवेश लाइन बनाई जाएगी।

इस दिन सुबह 5 बजे मंगला आरती होगी। सुबह 10:30 बजे श्रृंगार आरती, 1:30 बजे भोग आरती, सूर्यास्त के साथ संध्या आरती और रात्रि 10:30 बजे शयन आरती होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here