July 21, 2025, 5:34 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1164

रियलमी ने अपना एंट्री-लेवल 5G किलर, रियलमी 12X 5G लॉन्च किया

0

नई दिल्ली। भारत के सबसे विश्वसनीय स्मार्टफोन सेवा प्रदाता, रियलमी ने अपनी प्रतिष्ठित नंबर सीरीज़ में नया स्मार्टफोन रियलमी 12X 5G पेश किया है। यह लॉन्च ब्रांड के सफर में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो इसके ‘मेक इट रियल’ के सिद्धांत को जीवंत करके युवा आबादी की डायनामिक पसंदों से मेल खा रहा है। यह डिवाईस लगातार विकसित होते हुए स्मार्टफोन के परिदृश्य में गेमचेंजर बन जाएगी। अपने बेहतरीन मूल्य के साथ यह डिवाईस 10,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच एंट्री लेवल 5G किलर है, जो अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देगी।

एंट्री-लेवल 5G किलर के रूप में रियलमी 12X 5G न केवल संभावनाओं के दायरे बढ़ा रहा है, बल्कि सर्वश्रेष्ठ विशेषताएं प्राप्त करना ज्यादा आसान बना रहा है क्योंकि इस स्मार्टफोन में 45W सुपरवूक चार्जिंग और एयर जेस्चर कंट्रोल जैसी प्रीमियम विशेषताएं एंट्री लेवल में ही मिल रही हैं। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट लगा है, जो बहुत सुगम परफॉर्मेंस प्रदान करता है। रियलमी 12X 5G अपनी श्रेणी में खास है, जिसमें बेहतर यूज़ेबिलिटी के लिए अपनी तरह का पहला वीसी कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह स्मार्टफोन मोबाईल के अनुभव को एक नए आयाम में पहुँचा देगा।

इस स्मार्टफोन में कम मूल्य के बावजूद स्टाईल या फंक्शनैलिटी से कोई भी समझौता नहीं किया गया है। 50MP का AI कैमरा, प्रभावशाली बैटरी लाईफ, स्लीक एवं लग्ज़रियस डिज़ाईन के साथ रियलमी 12X 5G आज के आधुनिक ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा करता है।

रियलमी का रियलमी 12X 5G एंट्री-लेवल के स्मार्टफोन बाजार में एक गेम-चेंजर है। इसमें वो सभी विशेषताएं हैं, जो सामान्यतः एक महंगे फोन में पाई जाती हैं। इसलिए यह स्मार्टफोन प्रीमियम विशेषताओं को ज्यादा ग्राहकों तक पहुँचा रहा है। परफॉर्मेंस से कोई भी समझौता किए बिना किफायती मूल्य में इन प्रीमियम विशेषताओं ने एंट्री लेवल के स्मार्टफोन बाजार में नए मानक स्थापित कर दिए हैं।

जवाहर कला केन्द्र : 29 मार्च को उस्ताद अली-गनी की मांड गायन प्रस्तुति

0

जयपुर । जवाहर कला केन्द्र में राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर सुरीले गीतों के साथ शाम सजेगी। केन्द्र की ओर से 29 मार्च को मांड गायन प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है। प्रसिद्ध मांड गायक उस्ताद अली-गनी (पद्मश्री अलंकृत) मांड गायन से महफिल सजाएंगे। दोनों अपनी मधुर आवाज में मांड गायकी से सभी को राजस्थान के रंग में रंगेंगे। शाम सात बजे रंगायन सभागार में होने वाली प्रस्तुति में कला अनुरागी नि:शुल्क हिस्सा ले सकेंगे।

जेकेके में एचिंग प्रिंट कार्यशाला 1 अप्रैल से

कलात्मक विधाओं के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित की जा रही कार्यशालाओं के क्रम में केंद्र और राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से एचिंग प्रिंट कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 1 से 8 अप्रैल तक ग्राफिक स्टूडियो-1,2 में प्रातः: 11:00 से सायं 5:00 बजे तक कक्षाएं आयोजित की जाएगी।

राजस्थान विश्वविद्यालय के ड्राइंग व पेंटिंग विभाग में एसोसिएट प्रो. व कोर्स कोऑर्डिनेटर अमिता राज गोयल प्रशिक्षक रहेंगी। कार्यशाला में 16 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। गूगल फॉर्म के जरिये आवेदन करने के साथ केन्द्र के स्वागत कक्ष से भी आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं।

आज से होगा राजस्थान के बाड़मेर जिले में दो दिवसीय वाणी उत्सव का आगाज

0

बाङमेर/ जयपुर। नाद से अनहद नाद की थीम पर रुमा देवी फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले दो दिवसीय वाणी उत्सव का आगाज आज शुक्रवार शाम सात बजे राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव शक्ति धाम में होगा। वाणी उत्सव में वीणा पर परंपरागत गायन करके इस परंपरा को संरक्षण देने वाले कलाकारों को एक लाख के नगद पुरस्कार और पांच लाख की वीणा वाद्य यंत्र भेंट करके सम्मानित किया जाएगा।

रुमा देवी फाउंडेशन की निदेशक, सामाजिक कार्यकर्ता व हावर्ड स्पीकर डॉ. रुमा देवी ने बताया की उत्सव की शुरुआत शाम 7 बजे वार्ता सत्र से होगी जिसमें नाद से अनहद नाद, वर्तमान समय में वाणी गायन परम्परा की प्रासंगिकता एवं संरक्षण की आवश्यकता, हरी को भजे सो हरी को होय आदि विषयों पर प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद स्थापित किया जायेगा। उसके बाद शाम आठ बजे से भजन प्रतियोगिता का आयोजन होगा जो देर रात तक चलेगा। जिसमें पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों से पधारे 100 से अधिक कलाकार दल वीणा पर वाणीयों प्रस्तुती देंगे | वाणी उत्सव के सम्पूर्ण कार्यक्रम का रुमा देवी ऑफिसियल फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया जायेगा।

चार श्रेणी में मिलेंगे दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी पुरस्कार

संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि वाणी उत्सव के अगले दिन 30 मार्च को सुबह 9 बजे से पुरस्कार समारोह शुरू होगा जिसमें अलग-अलग चार श्रेणी में कुल रुपए एक लाख रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक कैटेगरी से चयनित कलाकार को रुपए 25 हजार की राशि और विजेता का सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. पुरस्कार पाने वालों में नवोदित कलाकार 20 वर्ष तक, युवा कलाकार 21 से 45 वर्ष, वरिष्ठ कलाकार 45 वर्ष से ऊपर एवं वीणा भजन परंपरा के संरक्षण के लिए विशेष कार्य करने वाले संगठन, संस्थान या व्यक्ति शामिल रहेंगे | साथ ही 50 अन्य पारम्परिक भजन गायकों को वीणा वाध्य यंत्र प्रदान किया जायेगा।

वाणी उत्सव समारोह में यह रहेंगे मोजूद

वाणी उत्सव के कार्यक्रम में राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम जी भाई साहब, नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर रुमा देवी, संगीत एवं गायन क्षेत्र से पद्मश्री अनवर खान लंगा, गजेन्द्र राव जोधपुर, राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली आदि उपस्थित रहेंगे। पांचला सिद्धा के महंत श्री श्री 1008 सूरजनाथ जी महाराज, रामधाम खेड़ापा के उतराधिकारी गोविन्द राम जी शास्त्री, चंचल प्राग मठ के महंत श्री श्री 1008 शम्भू नाथ जी का संत साहित्य पर उद्बोधन रहेगा। इनके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार महेशराम, केलम और दरिया, मुरालाला मारवाडा, बाल कलाकार प्रकाश खट्टू आदि की विशेष प्रस्तुती रहेगी।

क्या है वीणा गायकी : संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि हिन्दुस्तान में सदियों से चली आ रही हमारी संस्कृति में वाणी गायन की समर्ध परंपरा रही है जो कि छुआछूत, ऊंच – नीच, अमीर – गरीब और धार्मिक भेदभाव की खाई को मिटाकर सामाजिक समरसता स्थापित करने का संदेश देती आई है। थार के मरुस्थल में हर धार्मिक उत्सव, सत्संग, जमा- जागरण में सुनाई देने वाला वीणा गायन वर्तमान समय के इलेक्ट्रॉनिक बाजों के शोरगुल में संकुचित होकर थम सा गया है. इस गायन परम्परा का पुनरुत्थान कर वापस मुख्य धारा में लाने और नवीन पीढ़ी को पारम्परिक विरासत से परिचित करने के लिए संस्थान द्वारा हर वर्ष वाणी उत्सव का आयोजन किया जाता है।

बच्चे और बुजुर्गो के साथ समय बिताने पर मिलेंगे नए आइडिया पद्म भूषण दीपक एस पारेख

0

जयपुर। बुजुर्ग और युवा दोनों के साथ समय बिताइए। आपको निश्चित तौर पर नए आइडिया मिलेंगे। अलग-अलग दृष्टिकोण के लोग हमे नया सिखाते है। कुछ ऐसे ही प्रेरक उद्बोधन के साथ पद्म भूषण से सम्मानित एचडीएफसी के पूर्व चेयरपर्सन दीपक एस पारेख को जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में देशभर से आए स्टूडेंट्स, प्रोफेसर्स, वैज्ञानिक एवं बिजनेस पर्सन्स से रूबरू हुए। उन्हें यूनिवर्सिटी की ओर से प्रतिष्ठित जेकेएलयू लाॅरिएट अवाॅर्ड से नवाजा गया। जेके समूह के संस्थापक हरि शंकर सिंघानिया की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर योगदान के लिए ख्यातनाम हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

जेकेएलयू लाॅरिएट अवार्ड का यह नौवा एडिशन था। इस अवार्ड से पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. प्रणब मुखर्जी समेत अन्य नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर चांसलर आरपी सिंघानिया एवं एचपी सिंघानिया के साथ जेकेएलयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर धीरज सांघी ने यह पुरस्कार प्रदान किया। पारेख ने संबोधित करते हुए कहा कि फाइनेंशियल ग्रोथ एथिकल होनी चाहिए। हमें वित्तीय लालच और अहंकार से होने वाले खतरे से स्वयं को सुरक्षित रखना चाहिए। यही स्थाई सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। एथिक्स को दाव पर लगाकर की गई ग्रोथ के कोई मायने नहीं होते है।

विकसित भारत/ विजन इंडिया 2047 युवाओं के लिए अवसर “ विषय पर संबोधित करते पारेख ने कहा कि भारत में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं है, उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी 2027-28 तक 5 ट्रिलियन डॉलर के साथ जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्था वाले देशों में शामिल हो जाएगा। वही अनुमान है कि 2030 तक देश के विकास के साथ ही स्टॉक मार्केट 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। उन्होंने 2047 तक देश के विकसित होने का विजन रखते हुए युवाओं के लिए इसमें अपार संभावनाएं बताई। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन एवम स्कारात्मक सोच के साथ युवा काफी आगे बढ़ सकते है।

जेकेएलयू लॉरेट अवार्ड विशिष्ट बौद्धिक, नैतिक और आध्यात्मिक क्षमता के व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। जिनका समाज के प्रति योगदान जेके समूह के मूल्यों को दर्शाता है, जिससे युवाओं को जीवन के अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए ऐसे रोल मॉडल से प्रेरणा मिल सके। जेकेएलयू लाॅरिएट अवार्ड से अब तक पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह, डाॅ. के कस्तुरीरंजन, लाॅर्ड मेघनंद देसाई, कैलाश सत्यार्थी, प्रोफेसर रामचरण और अरूंधती भट्टाचार्य सरीखी हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है।

राज्यपाल कलराज मिश्र आज कैंसर विजेताओं से होंगे रूबरू

0

जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र और कैंसर केयर की ओर से शुक्रवार को 21वां कैंसर विजेता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहे इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे।

समारोह में राजस्थान सहित यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों के कैंसर विजेता (सर्वाइवर) भाग लेंगे। समारोह में कैंसर विजेताओं का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कैंसर विजेताओं की ओर से गायन प्रस्तुति होगी। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग, चिकित्सालय प्रशासन एवं चिकित्सक भी मौजूद होंगे।

मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

0
upcoming assembly elections
upcoming assembly elections

जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 22 मार्च 2024 को जारी आदेश की अनुपालना में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल 2024 जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल, विद्याधर नगर, सिविल लाइन, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बगरू विधानसभा क्षेत्रों में, जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, फुलेरा, झोटवाड़ा, आमेर जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र, दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित चाकसू एवं बस्सी विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं, अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित दूदू विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार ऐसे कार्मिक जो राजस्थान राज्य के किसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य तौर पर निवासी है और मतदाता के रूप में पंजीकृत है, राजस्थान राज्य के ही अन्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कार्यरत है तथा ऐसे कार्मिक जो अन्य राज्य के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य तौर पर निवासी है और मतदाता के रूप में पंजीकृत है। ऐसे कार्मिक को मतदान हेतु आवेदन करने पर मतदान तिथि को सवैतनिक अवकाश स्वीकृत करने हेतु विभिन्न विभागों, उपक्रमों, बोर्ड एवं निगमों आदि के विभागाध्यक्ष भी प्राधिकृत होंगे।

उन्होंने कहा कि वित्त (मार्गोपाय) विभाग की 19 मार्च 2024 को जारी अधिसूचना की अपुनालना में मतदान दिवस पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र स्थित कार्यालयों में पराक्रम्य लिखित अधिनियम, 1881 के तहत अवकाश रहेगा। वहीं, श्रम विभाग द्वारा 19 मार्च 2023 को जारी आदेश के तहत जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार, व्यवसाय में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा।

साथ ही ऐसे कामगार जो जिले की लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में पंजीकृत है, परन्तु निर्वाचन क्षेत्र के बाहर कार्यरत है उन्हें अपने मतदान क्षेत्र में मतदान हेतु मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा।

इलाज के नाम पर युवती से 15 हजार रुपए की धोखाधड़ी

0

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में इलाज के नाम पर एक युवती से 15 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार मुरलीपुरा निवासी भूपेंद्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया किद उसकी बेटी प्रेरणा ने अपनी माता के इलाज के लिए पंतजलि योग आश्रम से सम्पर्क किया था। दिए गए नम्बरों पर बातचीत करने पर इलाज के लिए 35 हजार रुपए मांगे गए।

इस पर उसने बुकिंग के तौर पर 15 हजार रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद जब पीडिता ने मां ले जाने के लिए वापस से सम्पर्क किया तो उसे ठगी का पता चला। ठगी का पता चलने पर पीडिता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

होली पर गांव गए थे दो परिवार, पीछे से लाखों की चोरी

0
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house
Jewelery stolen along with cash worth lakhs of rupees from an abandoned house

जयपुर। होली पर गांव गए दो परिवारों के सूने मकानों से चोरों ने लाखों रुपए की नकदी और जेवरात पार कर लिए। महारानी फार्म दुर्गापुरा निवासी देवेंद्र शर्मा ने शिप्रापथ थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह होली पर परिवार के साथ गांव गया था। पीछे से चोर मकान से करीब 9 लाख रुपए की नकदी और करीब 20 लाख रुपए के जेवरात ले गए। घटना का पता उन्हें गांव से लौटने पर लगा। वापस लौटा तो मकान का सामान बिखरा हुआ था और मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था।

दूसरी घटना में खण्डेला निवासी श्रीमीणा ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह अपने गांव गया था पीछे से चोर उसके श्रीपुरम कॉलोनी स्थित मकान का ताला तोड़ कर नकदी और जेवरात ले गए। चोरी का पता उन्हें वापस घर लोटने पर लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सावधान: शहर में ठग गिरोह सक्रिय, एक घंटे में दो वारदातों को दिया अंजाम

0

जयपुर। शहर में ऐसा ठग गिरोह सक्रिय हो गया है जो कि महिलाओं को विभिन्न प्रकार से झांसे में लेकर या डरा कर उनके कीमती जेवरात उतवा कर ले जाता है। यह गिरोह खास तौर पर बुजुर्ग महिलाओं को शिकार बनाता है। इस गिरोह के सदस्यों ने एक घंटे में शहर में दो महिलाओं को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। मानसरोवर थाना इलाके में जेवरात को साफ करने का झांसा देकर दो बदमाश एक महिला से जेवरात उतरवा कर ले गए। बदमाश जाते समय महिला को नकली जेवरात थमा कर फरार हो गए। इस सम्बंध में एक वकील ने मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार कावेरी पथ मानसरोवर निवासी संजीव सक्सैना ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी मां किसी काम से बाजार जा रही थी। सेक्टर 10 में दो बदमाशों ने उसे रोका और कहा कि माता जी आपके कड़े काफी गंदे हो रहे है। इन्हें नए गहनों की तरह चमका देते है। इसके बाद महिला ने जेवरात उतार उन्हें दे दिए। बदमाशों ने जेवरातों को एक कैमिकल में डाला और एक कपड़े में बांधकर दे दिया और कहा कि घर जाकर खोल लेना। इसके बाद महिला वहां से घर आ गई और घर आकर उसने जेवरात संभाले तो नकली मिले। बदमाश महिला से सोने के दो कड़े ले गए। जिनकी कीमत करीब सवा लाख रुपए है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जांच अधिकारी एएसआई रोहिताश्व ने बताया कि श्यामनगर इलाके में हुई घटना में भी दो बदमाश थे और यहां पर भी दो बदमाश। हो सकता है कि शहर में इस प्रकार का कोई गिरोह सक्रिय हो जो कि महिलाओं को झांसे में लेकर उनके जेवरात उतरवा कर ले जाता है। अममून इस प्रकार की घटनाएं गर्मियों के दिनों में ही होती है। यह घटना 27 मार्च की सुबह करीब आठ बजे की है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। इस घटना में शामिल बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे।

दूसरी घटना में श्यामनगर थाना इलाके में पुलिसकर्मी बनकर दो बदमाश वारदात का डर दिखाकर एक महिला से सोने की चेन और सोने के कड़े उतरवा कर ले गए।

पुलिस के अनुसार रानी सती नगर निवासी 67 वर्षीय उर्मिला देवी ने ने मामला दर्ज करवाया कि वह सुबह घूमने जा रही थी। रोज गार्डन के पास दो युवकों ने उसे रोका और कहा कि वे पुलिसवाले है। बदमाशों ने कहा कि माता जी कल ही कड़ों के लिए एक महिला का मर्डर हुआ है और आप इस तरह से जेवरात पहन कर घूम रहे हो। इन्हें उतार कर अंदर रख लो। इसके बाद महिला अपने जेवरात उतारने लगी। बदमाशों ने इन जेवरातों को अपने एक कपड़े में लपेट कर रख लिया और महिला को थमा दिया। इसके बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर चलते बने। महिला ने घर पहुंच कर कपड़े की गठरी खोल देखा तो जेवरात नकली मिले। इस पर महिला को ठगी का पता चला। इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।

जांच अधिकारी एएसआई राजकुमार शर्मा ने बताया कि घटना 27 मार्च की सुबह सात बजे की है। बदमाशों ने स्वयं को पुलिसवाला बताया और हत्या की घटना के बारे में बताकर महिला को डरा कर जेवरात उतार कर रखने को कहा। महिला के जेवरात एक कपड़े में बांध दिए । बातों में लगाकर महिला के जेवरात बदल लिए और फिर दूसरी गठरी महिला को देकर वहां से चलते बने। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

एक स्थान पर बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज मिला है। लेकिन वह स्पष्ट नहीं है। अन्य स्थानों का सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। हर साल इस प्रकार की गैंग शहर में आती है और कुछ दिन वारदात करने के बाद फरार हो जाते है। इस मामले में पूर्व में पकड़े गए ऐसे गैंग के सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। बदमाश महिला से सोने की एक चेन और सोने के दो कड़े उतरवा कर ले गए। इनकी बाजार कीमत करीब सवा लाख से ज्यादा हो सकती है।

अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाली महिला तस्कर गिरफ्तार

0

जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और ब्रिकी राशि के 13 हजार 650 रुपये की नकदी जब्त की है। फिलहाल आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाली महिला तस्कर आशा सांसी निवासी जवाहर नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और ब्रिकी राशि के 13 हजार 650 रुपये की नकदी जब्त की है। पुलिस आरोपित महिला से अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

अवैध गांजा तस्करी में फरार पांच हजार की इनामी महिला तस्कर गिरफ्तार

मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा तस्करी में फरार पांच हजार की इनामी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है जो 46 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के मामले में एक साल से फरार चल रही थी।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर दिगंत आनन्द ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा तस्करी में फरार पांच हजार की इनामी महिला तस्कर मटरू उर्फ गीता सांसी निवासी मुहाना को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला मुहाना में वर्ष 2023 में 46 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था ।जो फरार चल रही थी जिस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।