जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) भीलवाड़ा-प्रथम ने शाहपुरा में कार्रवाई करते हुए ग्राम रीठ अतिरिक्त चार्ज साखड़ा तहसील कोटड़ी जिला शाहपुरा के पटवारी अनिल कुमार को परिवादी से छह हजार की रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की भीलवाड़ा-प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि कृषि भूमि पर थ्री फेस कनेक्शन की फाइल पर हस्ताक्षर करने एवं राजस्व रिकार्ड में कुआं का इन्द्राज करने की एवज में पटवारी अनिल कुमार दस हजार की रुपये रिश्वत मांग रहा है।
जिस पर एसीबी भीलवाड़ा-प्रथम की पुलिस निरीक्षक कल्पना की ओर से ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी अनिल कुमार को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि पटवारी की ओर से रिश्वत लेनदेन के समय दिये गये 8 हजार रुपये रिश्वत राशि में से 2 हजार रुपये परिवादी को मौके पर वापस लौटा दिये थे।