गुलाबी नगरी सैलानियों से गुलजारः हजारों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी पहुंच रहे है जयपुर

0
320
Pink City is buzzing with tourists
Pink City is buzzing with tourists

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर नर्व वर्ष के स्वागत के लिए तैयार है और शहर के सभी पर्यटक स्थल देशी और विदेशी सैलानियों से सराबोर हो रहे है। ऐसे में नए साल के जश्न में शहर का महौल देखते ही बन रहा है। शहर में रोजाना हजारों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार सुबह से शाम तक आमेर महल, जंतरकृमंतर, हवामहल, नाहरगढ़ फोर्ट के बाहर पर्यटकों की कतारें लग रही है। आमेर महल में रोजाना 11 से 15 हजार पर्यटक पहुंच रहे है।

हवामहल देखने के लिए भी रोजाना 10 से 15 हजार पर्यटक पहुंच रहे है। वहीं जंतर-मंतर में रोजाना 7 से 9 हजार पर्यटक आ रहे है। ऐसे ही हालात अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ फोर्ट के है, जहां 8 से 9 हजार सैलानी रोजाना पहुंच रहे है। इससे इन पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की कतार लग रही है। वहीं आमेर महल में सैलानियों की सुविधाओं के लिए महल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई है और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं।

पर्यटन व्यवसाय 50 हजार करोड़ रुपए के पार

पर्यटन विशेषज्ञों के अनुसार इस बार आगामी मार्च तक राज्य का पर्यटन व्यवसाय 50 हजार करोड़ रुपए के पार जा सकता है। जयपुर के आमेर महल, हवा महल, अल्बर्ट हॉल सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर आने वाले पावणों का राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया जा रहा है। देश-विदेश से आने वाले सैलानियों की पहली पसंद आमेर महल और दूसरी पसंद हवामहल है। नया पर्यटन सीजन 1 अक्टूबर से शुरू होता है और 31 मार्च को खत्म होता है। अक्टूबर से ही तापमान कम होना शुरू हो जाता है। पर्यटक राजस्थान में अक्टूबर से मार्च के बीच सर्दी का मौसम होने से घूमना आना पसंद करते हैं। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है कि देशी-विदेशी पर्यटकों का राजस्थान आने का सिलसिला अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगा। लेकिन होटलों की 80 फीसदी बुकिंग 25 दिसंबर से 7 जनवरी तक की हैं। उम्मीद की जा रही है कि 31 दिसंबर तक चार से पांच लाख पर्यटक जयपुर पहुंच सकते है।

जानकारी के अनुसार न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए काफी संख्या में सैलानी जयपुर पहुंच रहे है। जिसके चलते जयपुर की होटल्स में भी बुकिंग फुल हो चुकी है। होटल व्यापारियों ने भी पर्यटक सीजन को देखते हुए बुकिंग चार्ज डेढ़ से दो गुना बढ़ा दिए है। होटल्स का किराया ज्यादा होने के बावजूद भी कई होटल्स में तो बुकिंग फुल होने की वजह से पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। नए साल के स्वागत को विशेष बनाने के लिए पिंक सिटी जयपुर के होटल में पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेष खाना-पीना और डिस्क का भी प्रबंध किया गया है।

31 दिसंबर की मध्यरात्रि और 1 जनवरी को पूरे देश में नए साल का जश्न मनाया जाएगा। क्रिसमस के बाद 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर के जश्न का इंतजार रहता है। इस दिन पूरे साल की अच्छी और बुरी यादों को याद करते हैं. वहीं लोग नए साल के स्वागत के लिए संगीत और नृत्य के साथ एंजॉय करते हैं। वर्ष 2023 के अलविदा के साथ ही नए साल 2024 के स्वागत के लिए पिंक सिटी जयपुर की लगभग सभी होटलों में तैयारियां पूरी कर ली गई है। नए साल में पर्यटकों के लिए डांस पार्टी की व्यवस्था की गई है। नए साल को लेकर होटल्स को सजाया गया है, ताकि पर्यटक नए साल के स्वागत पर भरपूर एंजॉय कर सकें। वहीं लोग नए साल के स्वागत के लिए पहले से ही काफी उत्साहित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here