जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में एक शातिर युवक ने मध्य प्रदेश में रहने वाली युवती से शादी डॉट कॉम पर की साइड पर जान पहचान की और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में इस कदर फंसा लिया कि हजारों रुपए भी हड़प लिए। जब पीडिता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश निवासी 37 वर्षीय युवती की मुलाकात तीन साल पहले गणेश नारायण मीणा से शादी डॉट कॉम की साइड पर हुई थी। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे प्रताप नगर मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी है कि गणेश ने पीड़िता का झांसा देकर उसे कई बार में 20-25 हजार रुपए भी ले लिए। पीड़िता ने जब आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।