जयपुर। पुरानी बस्ती स्थित राधा गोपीनाथ जी के मंदिर में चल रही शिव महापुराण का विश्राम हुआ व्यास पीठ पर कथावाचक आशीष महाराज अपनी संगीतमय वाणी से कथा का भक्तों को रसास्वादन करवा रहे थे कथा में आज के प्रसंग मे द्वादश ज्योतिर्लिंग की महिमा का वर्णन किया प्रसंग में महाराज ने भगवान विश्वनाथ और गौतम ऋषि की ऋषि मारकंडे काशी में विराजमान बिंदु माधव की लीलाओं का वर्णन किया मंदिर महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सानिध्य में कथा का आयोजन किया गया समापन अवसर पर हवन यज्ञ महाआरती के साथ कथा का विश्राम हुआ।
- Advertisement -