July 15, 2025, 6:58 pm
spot_imgspot_img

सैमसंग आरएंडडी नोएडा और आईआईटी मद्रास में समझौता: भारतीय भाषाओं के लिए एआई, हेल्थटेक और जनरेटिव एआई पर होगा संयुक्त शोध

गुरुग्राम। सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट, नोएडा ने इंडस्ट्री और शिक्षा जगत के बीच सहयोग को और मजबूत करते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी, मद्रास) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य संयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देना, तकनीकी विकास को गति देना और भविष्य के लिए तैयार प्रतिभाओं को तैयार करना है।

यह सहयोग भारतीय भाषाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थटेक और जनरेटिव एआई जैसे उभरते क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा। यह कदम ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ के विज़न के अनुरूप, एक मजबूत नवाचार प्रणाली के निर्माण में सैमसंग की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

इस पांच वर्षीय समझौता ज्ञापन पर सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट, नोएडा के मैनेजिंग डायरेक्टर क्यांगयून रू और आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. वी. कमकोटी ने हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत प्रायोजित शोध परियोजनाएं, परामर्श कार्य, तकनीक हस्तांतरण, प्रशिक्षण, अधोसंरचना विकास और भविष्य में छात्रों के लिए फैलोशिप जैसी कई साझेदार गतिविधियां शुरू की जाएंगी।

सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट, नोएडा के मैनेजिंग डायरेक्टर क्यांगयून रू ने कहा, “सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट, नोएडा में हम ऐसी तकनीकों पर काम कर रहे हैं जो लोगों और समाज को सशक्त बनाएं। आईआईटी मद्रास के साथ यह साझेदारी हमारे लिए एक अहम कदम है, जिससे हम मिलकर ऐसे समाधान तैयार कर सकें जो सार्थक हों, समावेशी हों और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप हों। हम भारतीय भाषाओं के साथ गैलेक्‍सी एआई इकोसिस्टम को और मजबूत बनाना चाहते हैं, ताकि देशभर में भाषा की बाधाएं कम की जा सकें। इसके साथ ही, हम नई तकनीकों के विकास और कौशल निर्माण पर भी जोर दे रहे हैं।”

आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. वी. कमकोटी ने कहा, “सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट, नोएडा के साथ साझेदारी हमारे लिए गर्व की बात है। यह सहयोग एआई तकनीक के प्रभावी इस्तेमाल के ज़रिए शोध और तकनीकी विकास को नई ऊंचाई देगा। तेज़ी से बदलते तकनीकी माहौल में यह समझौता लाभार्थियों को ज़रूरी कौशल देगा, जिससे सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक समाधान के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित हो सकेगा।”

सैमसंग इंडिया और आईआईटी मद्रास के बीच यह रणनीतिक साझेदारी सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट, नोएडा के शैक्षणिक सहयोग के नेटवर्क को और मज़बूती देती है। इससे पहले सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट, नोएडा ने आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, आईआईटी मुंबई और आईआईटी रोपड़ जैसे प्रमुख संस्थानों के साथ दीर्घकालिक साझेदारी की है। इन सहयोगों के ज़रिए सैमसंग और ये संस्थान मिलकर ऐसे विचार और समाधान तैयार कर रहे हैं, जो भविष्य में समाज के लिए उपयोगी साबित होंगे।

सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट, नोएडा उन अनुसंधान और विकास परियोजनाओं को प्रायोजित करेगा, जिन्हें आईआईटी मद्रास में, सैमसंग के केंद्र में या दोनों जगह मिलकर अंजाम दिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles