जयपुर। अशोक नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार पुनर्वास विभाग शासन सचिवालय जयपुर का अनुभाग अधिकारी लाल मीणा को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि अशोक नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार पुनर्वास विभाग शासन सचिवालय जयपुर का अनुभाग अधिकारी गिरफ्तार लाल मीणा निवासी बरौनी जिला टोंक हाल गांधीनगर टोंक फाटक जयपुर को गिरफ्तार किया है।
आरोपित अनुभाग अधिकारी गिरधारी लाल मीणा व अन्य ने राजस्व (ग्रुप-10/पुनर्वास) विभाग सचिवालय जयपुर के कार्मिको की एसएसओ आईडी एवं पासवर्ड हैक करके ई-ऑफिस के अकाउंट से कतिपय प्रकरणों से संबंधित ई-फाईल को उपयोग में लिया जाकर व्यक्ति विशेषों से मिलीभगत करके स्वयं व उनके अनुचित लाभ पहुंचाया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पकडा
मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला मित्र को लेकर जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी को पकडा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि दो जून को परिवादी विशाल शर्मा निवासी सोडाला के साथ थाना इलाके में स्थित कैलगिरी रोड पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी संजय जाट निवासी भरतपुर को गिरफ्तार किया है और इस मामले में लक्की शर्मा उर्फ लोकेश उर्फ विकु निवासी लालसोट सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने पूर्व में इस मामले में अभिषेक जांगिड़,शुभम गुर्जर उर्फ शुभम खेडली को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।