श्री शनिधाम पौष बड़ा महोत्सव शनिवार को

0
277
Shri Shanidham Paush Bada Mahotsav on Saturday
Shri Shanidham Paush Bada Mahotsav on Saturday

जयपुर। पौष कृष्ण दशमी शनिवार को श्री शनिधाम मंदिर आकाशवाणी एम आई रोड पर पौष बड़ा महोत्सव मनाया जाएगा। पौष बडा महोत्सव में पूरे मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया जाएगा। शनि महाराज का तेलाभिषेक कर विशेष श्रृंगार कर फूल बंगले में विराजमान किया जाएगा साथ ही शनिवार को हनुमान जी महाराज के दूध ,दही से स्नान करवाने के पश्चात घी मे चौला चढ़ाया जाएगा।

हनुमान जी को चौला चढाने के पश्चात शनि मंत्र व श्री हनुमंत नम का जाप किया जाएगा। । पौष बड़ा महोत्सव में मंदिर प्रंगाण में बाबा की झांकी सजाई जाएगी। जिसमें महाआरती के बाद भक्त बाबा के दर्शन कर पाएंगे।हनुमान जी महाराज एवं शनि महाराज को पौष बडों का भोग अर्पित किया जाएगा। जिसके पश्चात भक्तों को प्रसादी वितरण की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here