जयपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी के दौरान चयनित 25 मेरा भारत स्वंयसेवक यातायात पुलिस से जुड़कर आमजन को जागरूक करेंगे। इस सप्ताह के दौरान चयनित 25 युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक युवा अपना आवेदन मेरा भारत पोर्टल के माध्यम से कर सकते है और किसी भी प्रकार के अन्य जानकारी के लिए जिला कार्यालय नेहरू युवा केंद्र, जयपुर में संपर्क कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी है।
- Advertisement -