जयपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र, जयपुर द्वारा मेरा भारत – विकसित भारत @2047 विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नौ जनवरी को किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओ की आयु 12 जनवरी, 2024 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
जिला स्तर पर प्रथम स्थान विजेता को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र माना जायेगा।
राज्य स्तर पर प्रथम स्थान विजेता को एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान विजेता को पचास हज़ार रुपए एवं तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त विजेता को पच्चीस-पच्चीस हज़ार रुपए पुरस्कार राशि प्रदान की जावेगी ।
इच्छुक युवा अपना आवेदन मेरा भारत पोर्टल के लिंक के माध्यम से कर सकते है एवं प्रतियोगिता से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये जिला कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र, जयपुर में सम्पर्क कर सकते है । आवेदन की अन्तिम तिथि 07 जनवरी, 2024 है ।