जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर में नंदी की मूर्ति की उखाड़ कर चोरी करने वाले एक आरोपित को पकडा है। जिसके पास से चोरी की गई साढ़े तीन किलो वजनी मूर्ति बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित कचरा बीनने के बहाने रेकी करता है और चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर में नंदी की मूर्ति की उखाड कर चोरी करने वाले दानिश निवासी विधाधर नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की गई साढ़े तीन किलो वजनी मूर्ति जब्त की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।