जयपुर। गांधीनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फ्लैटों में नौकरी कर नकबजनी की वारदात करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने की चैन व सोने के कंगन बरामद किए गए है। पुलिस के अनुसार चोरी किये गये सोने के आभूषणों की कीमत 8 लाख रुपये बताई गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गांधीनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फ्लैटों में नौकरी कर नकबजनी की वारदात करने वाले शातिर आरोपी 25 वर्षीय संदीप वर्मा निवासी बस्ती उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि पीड़िता हेमलता ऐलानी निवासी गांधीनगर ने मामला दर्ज कराया था कि उसके सास-ससुर की देखभाल के लिए संदीप चौधरी नाम के लडके को रखा जो 03 अप्रैल को काम पर आया और 09 अप्रैल को बिना बताए झूठ बोलकर जो अपना सामान और घर से जेवरात चोरी करके ले गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी तो पता चला कि बीस मई को आरोपी की शादी है और वह घर पर ही है। इस पर पुलिस गांधीनगर पुलिस थाना कोतवाली जनपद बस्ती उत्तर प्रदेश आरोपित संदीप वर्मा के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार किया । पूछताछ में सामने आया कि आरोपित गत दिनों पहले काम करने के लिए जयपुर आया था व तीन से नौ मई तक गांधीनगर में काम किया। जहां आरोपी के मन में लालच आने पर वहां से एक सोने की चैन मय पैन्डल व दो हाथ के कंगन सोने के चोरी करके ले गया।