राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पुलिस आयुक्त ने रिजर्व पुलिस लाइन में पौधारोपण एवं साफ सफाई का किया निरीक्षण

0
141
The Police Commissioner inspected the plantation and cleanliness in the Reserve Police Line
The Police Commissioner inspected the plantation and cleanliness in the Reserve Police Line

जयपुर। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने रिजर्व पुलिस लाइन चांदपोल में पौधारोपण एवं साफ़-सफ़ाई का निरीक्षण किया और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।

जोसफ ने बताया कि हमारे जीवन में वृक्षों का महत्वपूर्ण स्थान है। वृक्ष हमें शुद्ध प्राणवायु उपलब्ध कराते है, प्रदूषण को रोकते है, पानी के बहाव एवं कटाव को रोकते है तथा पर्यावरण के संतुलन को बनाने में सहायक होते है। वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन भी बना रहता है। उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन के लॉन को सदा हरीतिमा से आच्छादित रखने एवं हरियाली के लिए सभी को मिलकर प्रयास किए जाने पर जोर दिया।

पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर के साथ ही अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लाखन मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त हेमराज मुंड सहित अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here