जयपुर। करधनी थाना इलाके में शादी के तीन महिने बाद दुल्हन घर से गहने-कैश लेकर भाग निकली। पुलिस ने पीडित दूल्हे के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल धर्मपाल सिंह ने बताया कि खोरा बीसल करधनी निवासी 27 वर्षीय दूल्हे ने मामला दर्ज करवाया कि अप्रेल-2023 में घर मिलने आई पड़ोसन ने उसकी शादी करवाने का ऑफर रखा। घरवालों को शादी की जल्दी होने के कारण बातचीत करवाने की कही।
5 अप्रेल को लड़की की बुआ को मिलने के लिए पड़ोसन घर लेकर आई। बातचीत के दौरान लड़की दिखाने पर पसंद आ गई। भतीजी से शादी करवाने की एवज में 2 लाख रुपए की डिमांड की। दो लाख रुपए देने पर 7 अप्रेल को घरवालों को बुलाकर लड़की से वरमाला और अंगूठी पहचानकर शादी कर विदा कर दिया। परिवार दुल्हन को लेकर घर आ गया। घर आने के दूसरे दिन ही दुल्हन के तेवर बदल गए। पति सहित परिवार वालों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी।
डरा-धमकाकर नई-नई डिमांड कर चीजें मंगवाने लगी। शादी के तीन महीने बाद 7 जुलाई को घर से सोने-चांदी के गहने, 10 हजार रुपए और कीमती सामान लेकर फरार हो गई। जानकारी करने पर पहले से शादीशुदा होने का पता चला। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।