80 लाख रुपए की चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गया दुकानदार

0
213

जयपुर। नाहरगढ़ थाना इलाके में एक दुकानदार ज्वैलरी को विश्वास में लेकर उससे 80 लाख रुपए की चांदी लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दुकान से ऑटो में ज्वैलरी लेकर जाता नजर आया है। पुलिस के अनुसार रामभवन सोनियो का मोहल्ला अजमेर निवासी निखिल सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास घर पर जयपुर से रावण बंसल गया और उसने स्वयं को जेवरात का काम करना बताया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी की दुकान भी देखी।

विश्वास में लेने के लिए आरोपी ने उससे कई बार माल लिया और रुपए भी दिए। आखिर में आरोपी ने उससे 98.60 किलो चांदी के जेवरात ले लिए। इसके बाद 20 नवम्बर को आरोपी दुकान बंद कर फरार हो गया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी एएसआई रामेश्वर ने बताया कि आरोपी रावण बंसल ने राजा शिवदास जी का रास्ता में स्थित सन्नी प्लाजा में ज्वैलरी की दुकान खोल रखी थी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कभी- कभी ही दुकान खोलता था। आरोपी ने ज्वैलर्स को विश्वास में लेने के लिए कई बार माल उठाकर रुपए दिए और ज्वैलरी को उसकी दुकान भी दिखाई। विश्वास होने पर ही ज्वैलर ने आरोपी को इतनी भारी मात्रा में चांदी के गहने दिए है। आरोपी की दुकान व उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया कि आरोपी एक बैग में चांदी की ज्वैलरी भरकर ऑटो से गया था। घटना वाले दिन ऑटो आखिर में जामडोली में देखा गया है। आरोपी की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम जुटी है। फिलहाल आरोपी का सुराग नहीं लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here