जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में स्थित एक पार्क में युवक ने पेड़ पर कपड़े का फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान के साथ ही आत्महत्या के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है। थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि थाना इलाके में स्थित सेक्टर-6 में रिद्धी-सिद्धी टावर के सामने पार्क-ग्रीन बेल्ट बना हुआ है। पार्क में बहुत ही कम लोगों का आना-जाना रहता है। जहा गुरूवार की रात पार्क में पेड़ पर फंदा लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली।
शुक्रवार सुबह पार्क में घूम रहे लोगों को पेड़ से एक युवक फंदे पर लटका दिखाई दिया। पार्क में युवक के आत्महत्या करने का पता चलने पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआयना कर सबूत जुटाए। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में कपड़े के फंदे से युवक ने फंदा पेड़ पर लगाया था। मृतक की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया । पुलिस मृतक की पहचान के साथ वारिसान की तलाश कर रही है।