जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में रविवार देर रात एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार युवक द्वारा आत्महत्या के समय परिवार के लोग छत पर सो रहे थे। जहां देर रात को बारिश होने पर परिवार के लोग छत से उतरकर नीचे आए और गेट अंदर से बंद मिलने पर काफी आवाज लगाने पर भी युवक ने कोई जवाब नहीं दिया।
इस पर धक्का देकर गेट खोलने पर कमरे में युवक फंदे से लटका मिला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां सोमवार दिन में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है।
पुलिस हेड कांस्टेबल भीम सिंह मीना ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी सचिन (20) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। जो पिछले करीब तीन साल से मालपुरा गेट इलाके के गोवर्धन नगर में परिवार के सदस्य के साथ किराए पर रहता था। सचिन पास ही एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करता था। पुलिस जांच में सामने आया कि रविवार रात को खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य घर की छत पर सोने चले गए। घर के अंदर सचिन अकेला सो रहा था।
देर रात सचिन ने अपने कमरे में कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जहां रात दो बजे बारिश का मौसम खराब होने पर परिवार के सदस्य छत से उतरकर नीचे आए। गेट अंदर से बंद मिलने पर काफी आवाज लगाने पर भी सचिन ने कोई जबाव नहीं दिया। धक्का देकर गेट खोलने पर कमरे में सचिन फंदे से लटका मिला। आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआयना कर फंदे से शव को नीचे उतार पोस्टमॉर्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस मर्ग दर्ज कर आत्महत्या के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।