July 11, 2025, 6:25 pm
spot_imgspot_img

ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मंगलवार को होगा विरोध-प्रदर्शन

जयपुर। राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर मंगलवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की ओर से एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शन सफाई मजदूरों की भर्ती की मांग और वाल्मीकि समाज को अलग से आरक्षण दिए जाने सहित ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर किया जाएगा। इस धरने में बड़ी संख्या में प्रदेश भर से सफाई कर्मी एवं वाल्मीकि समाज के लोग शामिल होंगे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आगामी 15 अगस्त 2025 को प्रदेशभर में राज्यव्यापी झाड़ू बंद आंदोलन होगा।

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने बताया कि सफाई मजदूरों की भर्ती की मांग और वाल्मीकि समाज को अलग से आरक्षण दिए जाने सहित ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को गवर्नमेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को सौंपा जाएगा।

जैदिया ने बताया कि भजनलाल सरकार ने कई बार आश्वासन दिया,लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। संगठन ने मांगों को गंभीरता से लेने की अपील करते हुए कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र संज्ञान नहीं लिया तो यह आंदोलन व्यापक रूप ले सकता है। यह धरना शांतिपूर्ण रहेगा,लेकिन इसमें मजदूरों की आवाज बुलंद रहेगी।

प्रमुख प्रदेश महामंत्री (भीलवाड़ा)राजेश धारू ने बताया कि मंगलवार को होने वाला धरना—प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होगा। जिसमें प्रदेश भर से आए संगठन के पदाधिकारियों की ओर से सरकार को चेताया जाएगा कि अगर जल्द ही ग्यारह सूत्रीय मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो आगामी 15 अगस्त 2025 को प्रदेशभर में राज्यव्यापी झाड़ू बंद आंदोलन होगा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles