चोरों ने बैंक मैनेजर और वकील के फ्लैट में की चोरी

0
340
Theft in SDM's Sune house
Theft in SDM's Sune house

जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में एक बैंक मैनेजर और वकील के फ्लैट में चोरी हो गई। चोर मेन गेट का लॉक तोड़कर दोनों फ्लैट में घुसे। 15 मिनट में दोनों फ्लैट से लाखों रुपए के गहने और कैश लेकर फरार हो गए। बैंक मैनेजर केफ्लैट में लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

जांच अधिकारी एसआई रामोतार ने बताया कि टोंक फाटक पर स्थित लक्ष्मी कॉलोनी के एक अपार्टमेंट के दो फ्लैट में चोरी हुई है। अपार्टमेंट के सेकंड फ्लोर पर सैंट्रल बैंक के मैनेजर अनिल कादियान (42) और थर्ड फ्लोर पर वकील विनय कुमार (32) रहते है। दोनों ही परिवार होली मनाने के लिए रिश्तेदारों के गए थे। पीछे से चोरों ने दोनों फ्लैट को निशाना बनाया। मेन गेट के लॉक तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। बैंक मैनेजर अनिल कादियान के घर से 21 हजार रुपए और बैंक संबंधी डॉक्यूमेंट चोरी किए। वहीं, एडवोकेट विनय कुमार के घर से करीब 4.50 लाख के गहने और 45 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए। बुधवार को वापस लौटने पर दोनों को घर में चोरी का पता चला।

बैंक मैनेजर अनिल कादियान के फ्लैट में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरों की करतूत कैद हो गई। 26 मार्च को सुबह 5:20 बजे दो बदमाश मेन गेट का लॉक तोड़कर अंदर घुसते हैं। फ्लैट में हॉल की लाइट जलाकर अपना बैग सोफे पर रख देते है। बैग से औजार निकालकर सभी कमरों की चैकिंग की। इसके बाद चोरी किया सामान और औजार बैग में रखकर हॉल की लाइट बंद कर चले गए।

पुलिस ने बताया कि टोंक फाटके के पास प्लॉट नंबर-11 में अपार्टमेंट बना हुआ है। इसमें 8 फ्लैट बने हुए है। सुबह 5:20 बजे बाइक पर तीन बदमाश आए थे। एक बाहर खड़े होकर निगरानी करता रहा। उसके दो साथी अपार्टमेंट के अंदर चोरी की वारदात करने घुसे थे। दोनों फ्लैट्स के लॉक तोड़कर महज 15 मिनट में दोनों बदमाश बाइक सवार साथी के साथ बैठकर निकल गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here