तीन बदमाशों को अवैध हथियार सहित पकड़ा

0
265
Three miscreants caught with illegal weapons
Three miscreants caught with illegal weapons

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को अवैध हथियार सहित पकडा और उनके पास से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और डीएसटी उत्तर ने कार्रवाई करते हुए सिराज अहमद उर्फ बन्दूक निवासी ब्रहमपुरी जयपुर,अयूब खान निवासी गलता गेट और अब्दुल सुफियान निवासी ब्रह्मपुरी को जलमहल की पाल से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here