जयपुर। सोडाला थाना इलाके में तीन बदमाशों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बाइक चोरी की यह घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है कि वह गायत्री नगर में रहता है और गत दिनों बाइक सवार तीन बदमाश आए। उसकी बाइक घर से चोरी कर ले गए। यह पूरा घटनाक्रम मौके पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। पीड़ित की ओर से थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई हैं।
पीड़ित मानवेन्द्र सिंह(29) ने बताया कि 22 नवम्बर को रात बाइक सवार तीन बदमाश उनके घर के सामने रुके। तीनों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। तीनों की हरकतें देख कर पता चलता है कि वह पहले बाइक की रैकी कर चुके हैं। इसके बाद एक बदमाश बाइक से नीचे उतरता है। इसके बाद दीवार फांद कर घर में घुसा।
उस दौरान बाइक सवार दोनों बदमाश बाहर खड़े रहे। दूसरा बदमाश बाइक को खड़ा कर के घर में घुस कर गेट का ताला तोड़कर बाइक को बाहर निकाल कर फरार हो जाता है। बदमाशों ने इस वारदात को करने के लिए दो बार प्रयास किया। दूसरी बार में ये बदमाश वारदात करने में कामयाब हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।