सड़क किनारे खड़ी कार में डंडे-सरियों से तोड़फोड़

0
508

जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी दो कारों में अज्ञात बदमाशों ने डंडे -सरियों से ताबड़तोड वार कर दोनो कारों के शीशे तोड़ बुरी तरह से क्षतिगस्त कर दिया ।तोड़फोड़ करने के बाद अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए। शीशे टूटने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से बाहर आए और दोनो कारों को क्षतिग्रस्त देख मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के बताए अनुसार जगतपुरा स्थित ब्रज विहार कॉलोनी निवासी निर्मल कुमार जैन और उसके पडोसी राजेंद्र प्रसाद की कार घर के बाहर खड़ी थी। देर रात करीब पौने दो बजे कार सवार चार बदमाश कॉलोनी में आए,जिनमें से तीन बदमाश कार से नीचे उतरे और कार में रखे डंडे-सरिए निकाल कर महत 10 मिनट में ही दोनो कारों का बुरी तरह से क्षतिग्रस्त् कर फरार हो गए।

अज्ञात बदमाशों ने दोनो कारों के शीशे तोड़ने के बाद बॉडी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। शीशे टूटने की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग जाग गए और नींद से उठकर बाहर निकले ।लोगों को बाहर आते देख बदमाश कार में बैठकर फरार हो गए। लेकिन बदमाशों की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके आधार पर पीड़ितों ने शनिवार सुबह थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि निर्मल कुमार जैन ने एसबीआईआई बैंक से लोन दिलवाने का काम करता है और एक महीने पहले ही उसने ब्रेजा कार खरीदी थी। वहीं राजेंद्र प्रसाद गोयल यूकों बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। दोनो का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। फिर भी किसी ने उनके साथ ऐसी हरकते की है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here