July 27, 2024, 7:22 am
spot_imgspot_img

Vijayadashami Special 2023: रावण का पुतला बनाने वालों को नहीं मिल पाती सही कीमत

जयपुर। विजयादशमी (दशहरा) मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसके चलते जयपुर शहर में उत्साह व उल्लास नजर आने लगा हैं। जानकारी के अनुसार इन रावण व मेघनाथ-कुंभकरण के पुतले तैयार करने में राजस्थान के कई जिलों से करीब दो सौ से अधिक परिवार पिछले तीन माह से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास रावण मंडी में रावण व मेघनाथ-कुंभकरण के पुतले तैयार करने में जुटे हुए हैं। यहां के बनाए रावण की डिमांड सिर्फ न केवल जयपुर और अन्य जिलों में है, बल्कि पड़ोसी राज्यों हरियाणा, मध्यप्रदेश से भी है। इस रावण मंडी में कारीगर 2 फीट से लेकर अधिकतम 111 फीट के रावण बना रहे हैं, जिनकी कीमत 500 रुपए से शुरू होकर डेढ़ लाख रुपए तक है। सबसे अधिक मांग 5 फीट से 12 फीट रावण की है, जिनका आसानी से गली-मोहल्ले, कॉलोनी और सोसाइटी में दहन किया जा सकता है।

रावण की मंडी बना कांटा चौराहा

मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित कांटा चौराहे के पास बहुत की बडी रावण की मंडी है। जहां पर हर साइज के रावण बनाए जाते है। रावण बनाने के लिए यहां के कारीगर करीब तीन महीने पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर देते है। लेकिन मंहगाई के कारण दशानंद के पूतले बनाने वाले कारीगरों का हौसला टूटता जा रहा है। खातीपुरा शनिदेव मंदिर के पास रावण बनाने वाले भंवरा राम ने बताया कि एक कोढ़ी बांस कि कीमत पिछले साल 12 सौ रुपए थी लेकिन अब वहीं कीमत 15 सौ रुपए हो गई है।

एक रावण बनाने में 6-7 किलो लोहे का तार लगता था। जिसकी कीमत 62 रुपए किलो थी ।लेकिन अब लोहे के तार की कीमत 90 रुपए किलो है। रावण तैयार करने के लिए बांस का घेरा बनाया जाता है। उसी में करीब 1 किलों लोहे के तार लग जाते है । जिस अखवार की कीमत 25 रुपए किलो थी अब वहीं अखवार 42 रुपए किलो के हिसाब से खरीदना पड़ता है। रावण मंडी अध्यक्ष जगदीश महाराज जोगी ने बताया कि वह चालीस सालों से रावण बनाने का काम कर रहे हैं।

पिछले साल रावण मंडी में पन्द्रह हजार रावण के पुतले बिके थे, लेकिन अबकी बार कारीगरों ने बारह हजार रावण बनाने का लक्ष्य रखा। उन्होंने बताया कि रावण बनाने में काम आने वाला बांस वह असम से मंगवाते हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण बांस भी उन्हें महंगा पड़ रहा है। इसके साथ अन्य सामग्री जैसे पन्नी, अखबार का कागज, गोंद, कार्टन आदि के दाम भी दिनोंदिन बढ़ रहे हैं। हर साल अक्टूबर के महीने में 5-6 हजार के बीच पुतले बिक जाते थे। अबकी बार तो सिर्फ 2 हजार 500 रावण के पुतले बिके हैं। अभी फिलहाल एक दिन शेष बचा है।

जीएसटी की मार पड़ रहीं है भारी

जगदीश महाराज जोगी ने बताया कि रावण बनाने के लिए जो भी सामान खरीदते है उन सब पर जीएसटी देनी पड़ रहीं है ,जिसके कारण कच्चा माल काफी मंहगा मिल रहा है। माल महंगा होने के कारण ग्राहक सही दाम देने से कतराता है। जिसके चलते मेहनत का पैसा नहीं मिल पा रहा है। पिछले साल बारिश के कारण रावण के पुतले खराब हो गए थे, जिसके एवज में राज्य सरकार ने 38 कारीगरों को 25 हजार रुपए मुआवजा दिया था। इस साल भी असमय बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है।

रावण तैयार करने के लिए पांच से आठ बांस की जरूरत पड़ती है

कांटा चौराया मानसरोवर में रावण बनाने वाले कारीगर रमेश कुमार ने बताया कि रावण के श्रृगार के लिए जो कपड़े पहनाए जाते है वो पुरानी साड़ी पहले 8 रुपए की आती थी लेकिन अब वही 15 रुपए की लेनी पड़ती है। एक रावण तैयार करने के लिए पांच से आठ बांस की जरूरत पड़ती है। रावण में अखवार चिपकाने के लिए 1 हजार रुपए की लाई लग जाती है।

बाजार से उधार पैसे लेकर लाते है कच्चा सामान

कारीगर शंकर ने बताया कि पूतला बनाने के लिए जो माल बाजार से खरीदा जाता है वो सब नकद में लेना पड़ता है ,जिसके चलते मुखियां की गारंटी पर ब्याज पर पैसा लेकर बाजार से माल नकद में लाना पड़ता है। कई बार तो रकम का ब्याज निकालना भी भारी पड़ जाता है।

सभी साईज के रावण है उपलब्ध

कांटा चौराहा मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास हर साईज के रावण तैयार मिलते है। जिसमें छोटे रावण की कीमत 400 रुपए से शुरू होकर 7 सौ रुपए तक है । वहीं 70 फीट से लेकर 120 फीट के रावण की कीमत 50 हजार से लेकर 80 हजार रुपए तक है।

कला की नहीं मिल पाती सही कीमत

कारीगर भोला राम ने बताया कि जिस तरीके से मेहनत की जाती है। उस हिसाब से उन्हे कला का पैसा नहीं मिल पाता है। इतनी मेहनत करने के बाद भी उन्हे आज भी खानाबदोश जिन्दगी बितानी पड़ रही है। आज भी हस्थ कारीगर मच्छरों के बीच में अपना परिवार लेकर जीवनयापन कर रहे है। बताया जा रहा है कि स्थाई पता नहीं होने के कारण ना तो इनके पास वीपीएल कार्ड़ है ,ना ही राशन कार्ड़ बना है। ना ही सरकार से इन्हे कोई सुविधा मिल पाती है। कई बार तो बिना मानसून की बरसात के कारण सारा माल खराब हो जाता है।

बचे हुए रावण को जलाना पड़ता है

बह्मा ने बताया कि एक सीजन में करीब 2 सौ तीन सौ रावण बेच देते है। लेकिन फिर भी कई छोटे-बड़े रावण बच जाते है। जिन्हे रखा नहीं जाता ,बचे हुए रावणों को आग में होम देते है। बताया जाता है कि रावण घर या गोदाम में नहीं रखा जाता । इससे वास्तु दोष लगता है। इस कारण बचे हुए रावणों को आग की भेट चढ़ा दिया जाता है।

कई बार काम करते समय हाथों में बांस तक चुभ जाते है

कारीगर रमेश ने बताया कि वह जोधपुर से यहां आकर रावण के पुतले बना रहा है। रात को भी देर तक काम करना पड़ रहा है। काम के दौरान कई बार हाथों में बांस चुभ जाती है। इससे घाव तक हो जाते हैं, जिसके कारण खाना खाने में भी परेशानी होती है। इस काम में मेहनत ज्यादा है, लेकिन इनकम कम है। परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। मेहनत के हिसाब से बहुत कम रुपए मिल रहे है। 2 फीट के रावण को बनाने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है।

उसकी लागत 350 रुपए है। उन्हे एक रावण की बिक्री पर 150 रुपए मिलते हैं। इतने पैसों से महंगाई के दौर में गुजर बसर भी नहीं हो पा रही है। इसके अलावा पिछले साल की तुलना में इस बार रावण की लागत बढ़ गई है, लेकिन खरीदार वही पुराना भाव लगाते हैं, जिससे उनकी बिक्री पर बहुत फर्क पड़ा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles