जयपुर। करधनी थाना इलाके में दोस्ती गांठ कर युवक ने महिला से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। कमरे में बंधक बनाकर आरोपी परिचित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की जांच एसीपी झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि करधनी निवासी 34 वर्षीय एक महिला ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले उसकी ओमवीर से मुलाकात हुई थी। बातचीत होने के कारण ओमवीर से अच्छा परिचय हो गया। आरोप है कि अकेला पाकर आरोपी ओमवीर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की।
आरोपी ओमवीर उसका अपहरण कर अपने घर ले गया। एक कमरे में बंधक बनाकर आरोपी ओमवीर ने उसे रखा। बंधक बनाकर आरोपी उसके साथ देहशोषण करता रहा। चंगुल से बचकर निकलने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। करधनी थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।